एशिया कप 2025 से सूर्यकुमार यादव बाहर, कोच गंभीर शुभमन के बजाए इस दिग्गज को सौपेंगे टीम इंडिया की कमान
Published - 02 Aug 2025, 01:02 PM | Updated - 02 Aug 2025, 01:15 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टूर्नामेंट की शुरूआत 9 सितंबर से होगी. जबिक टीम इंडिया अगले दिन यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। लेकिन, उससे पहले भारतीय फैंस की निगाहें भारतीय स्क्वाड पर टिकी हुई है. इस बीच एशिया कप से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है.
जिसे जानने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही नहीं बल्कि उनके फैंस को निराशा हाथ लग सकती है. वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं, जबकि हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनकी जगह शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव Asia Cup 2025 से हो सकते हैं बाहर
टी20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नया कप्तान नियुक्त किया गया. उनकी कप्तानी में भारत इस प्रारूप में लगातार क्रिकेट खेल रही है. वहीं इस साल 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है.
एशियन क्रिकेट कांउसिल ने शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगा. लेकिन, उससे पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर खबर यह कि वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
शुभमन गिल नहीं ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
टी20 प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्पोर्ट्स हर्निया के चलते के पूरी तरह फिट नहीं पाए जाते हैं और रिकवरी नहीं होने पर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का हिस्सा नहीं बनते हैं तो उनकी जगह कप्तान कौन होगा? इस पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.
हालांकि, हाल ही में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टेस्ट प्रारूप में नया कप्तान चुना गया है. गौतम गंभीर उन पर टी20 का भार नहीं डालना चाहेंगे. ऐसे में मुख्य कोच अनुभवी कप्तान हार्दिक पांडिया (Hardik Pandya) पर बड़ा दांव खेल सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोटिल सूर्या के बाहर होने पर पांड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. भारत के लिए टी20 प्रारूप में कैप्टेंसी कर चुके हैं. आईपीएल में अपने नेतृत्व में गुजरात टाइन्स को चैंपियन बनाया था. वहीं अभी सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए कैप्टेंसी कर रहे हैं. पांड्या के पास कप्तानी के लिहाज से पूरी तरह से परिपक्व हैं.
🚨🚨 Shreyas Iyer is all set to comeback in T20I squad of India at Asia Cup 2025. Selectors has taken this decision after he ended IPL 2025 as best Indian batter.
— Rajiv (@Rajiv1841) August 1, 2025
Also Hardik Pandya to captain with Sky missing the tournament with an injury.pic.twitter.com/XguRcQ7RkN
श्रेयस अय्यर की टी20 फॉर्मेंट में हो सकती है वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एशिया कप 2025 में भारतीय टी20 टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चयनकर्ताओं ने यह फैसला आईपीएल 2025 में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज़ को देखते हुए अय्यर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में चुन सकते हैं.
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने पंजाब किग्स के लिए 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले 6 अर्धशतक निकले थे. बता दें उन्होंने साल 2023 से भारत के लिए टी20 प्रारूप में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे.
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, शार्दुल ठाकुर बने कप्तान, तो ऋतुराज-सरफ़राज़ को मिला वापसी का मौका
Tagged:
indian cricket team shubman gill Gautam Gambhir Suryakumar Yadav hardik pandya bcci Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर