Suryakumar Yadav या Shreyas Iyer, कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पसंद, आंकड़ों से जानिए सच्चाई
Suryakumar Yadav या Shreyas Iyer, कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पसंद, आंकड़ों से जानिए सच्चाई

Suryakumar Yadav: भारत में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. फैंस को करीब डेढ महीने क्रिकेट के मैदान पर भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी.

इस मैच के लिए टीम इंडिया में जमकर अभ्यास कर रही है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के सामने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में किसी एक को प्लेइंग-11 में शामिल करने की चुनौती होगी. आइए आंकड़ों के जरिए जानते हैं किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है?

कप्तान रोहित शर्मा के सामने होगी बड़ी चुनौती

सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर, कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पसंद? आंकड़ों से जानिए सच्चाई

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में हिस्सा लेने जा रही है. 8 अक्टूबर को रोहित शर्मा का सामना ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

मगर इस मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) में किसी एक को प्लेइंग-11 में शामिल करना होगा. दोनों खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुके हैं. दोनों में किसी एक चुन्ना रोहित के लिए काफी मुश्किल होगा. क्योंकि सूर्या अंत में अटैकिंग बैटिंग करते हैं तो अय्यर मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसे मौका मिल सकता है?

Suryakumar Yadav और अय्यर में से किसे मिलेगा मौका?

सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर, कौन होगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पसंद? आंकड़ों से जानिए सच्चाई

विश्व कप से पहले दोनों खिलाड़ियों ने अपना दावा ठोक दिया है. श्रेयस अय्यर की बात करें तो चोटिल होने की वजह से उन्होंने लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ में अय्यर ने 52 की औसत से 156 रन बनाए.

जबकि सूर्या की बात करें तो उन्होंने भी तीन मैच में 130 रन बनाए. इसमें 37 गेंद पर 72 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. दोनों ही खिलाड़ियों का अपना-अपना रोल है. अगर भारतीय प्रबंधन को मिडल ऑर्डर को मजबूत करना तो अय्यर को मौका देना होगा. वहीं अगर पॉवर हिटिंग से रन बटोरने है तो सूर्या से बेहतर कोई बल्लेबाज नही है.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत के लिए 30 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें 27.69 की औसत से 667 रन बनाए है. वहीं अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के वनडे करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए वनडे में 47 वनडे मुकाबलों में 46.17 की औसत से 1801 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में किस खिलाड़ी मौका मिलेगा?

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़ेODI में फैंस की घटती दिलचस्पी से टूटा वीरेंद्र सहवाग का दिल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खाली देख BCCI को दी सलाह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...