ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या, 26 साल का खिलाड़ी बनने जा रहा है कप्तान
Published - 10 Nov 2023, 11:18 AM

Table of Contents
Hardik Pandya: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. यह सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी. 2023 में टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करने वाले हार्दिक पंड्या अपने पैर की चोट से जूझ रहे हैं और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलना मुश्किल है. ऐसे में कौन हार्दिक (Hardik Pandya) की जगह ये जिम्मेदारी संभाल सकता है. आइये आपको बताते है.
Hardik Pandya कि जगह ये दो खिलाड़ी संभाल सकते टीम इंडिया की कमान
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं. सूर्या हार्दिक के साथ उपकप्तानी करते है. लेकिन सूर्या वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. इसलिए बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों कि तरह उनके कार्यभार को भी कम करते हुए एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 'नये' चेहरे को देख सकती है.
ऐसे में विश्व कप के बाद सूर्यकुमार भी सभी सीनियर खिलाड़ियों की तरह आराम कर सकते हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल, रवींद्र जड़ेजा और तीनों तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिए जाने की उम्मीद है.
ऋतुराज गायकवाड संभाल सकते टीम इंडिया कि कमान
अगर सूर्यकुमार यादव भी आराम करते है तो चयनकर्ता की पहली पसंद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड हो सकते है. बता दें कि 26 वर्षीय के नेतृत्व में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा बीसीसीआई सूत्र ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कि फिटनेस पर बातचीत कि . सूत्र के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हार्दिक के फिट होने की पूरी संभावना है. हालाँकि, इस पर अंतिम निर्णय एनसीए मेडिकल साइंस टीम का होगा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 10 दिसम्बर से होगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज महत्वपूर्ण
गौरतलब हो कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप जून-जुलाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. उससे पहले आईपीएल है. ऐसे में टीम निर्माण अभी से करना होगा. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अहम होगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार के पास मौका है. संजू सैमसन, इशान किशन, युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह मिलेगी.
ये भी पढ़ें : केएल राहुल और ऋषभ पंत, दोनों का करियर खा जाएगा ये खिलाड़ी! टीम इंडिया में डेब्यू देने की तैयारी में अजीत अगरकर
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर