"आखिर चल क्या रहा है", सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के साथ ओपन करता देख चौंके फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन

Published - 29 Jul 2022, 02:59 PM

Suryakumar Yadav And Rohit Sharma

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है, शृंखला का पहला मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और सलामी जोड़ी में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव को देख सभी भारतीय फैंस हैरान रह गए।

Suryakumar Yadav के रूप में रोहित को मिला नया पार्टनर

Rohit - Surya

टीम इंडिया इन दिनों युवा खिलाड़ियों के बीच लगातार बदलाव कर रहे हैं और उन्हें टीम में नए रोल दिए जा रहे हैं । इसी कड़ी में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला है सूर्यकुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अमूमन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है। ये पहला मौका है जब यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे हैं।

बीते कुछ दिनों में टीम इंडिया ने ओपनिंग जोड़ी में कई हेर-फेर किए है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में ऋषभ पंत ने ओपनिंग की थी, इसके अलावा ईशान किशन भी टीम के साथ लगातार बने हुए हैं ऐसे में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखते हुए भारतीय फैंस ने मजेदार रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

Suryakumar Yadav को ओपनिंग करता देख फैंस ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

https://twitter.com/rishu_1809/status/1553028330709852161?s=20&t=tcR6I9s7wDDPu8SI9BqzUA

https://twitter.com/Anirudh_1901/status/1553027663215833089?s=20&t=tcR6I9s7wDDPu8SI9BqzUA

Tagged:

Rohit Sharma Suryakumar Yadav WI vs IND WI vs IND 1st T20 WI vs IND T20 2022 WI vs IND T20 Series