ओमान के खिलाफ मैच के दौरान सूर्या ने फिर की पाकिस्तान की बेइज्जती, इस बार ऐसे काटी भारतीय कप्तान ने पड़ोसियों की नाक
Published - 20 Sep 2025, 04:21 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान की टीम के बीच एक शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ओमान ने भी भारत को कड़ी टक्कर दी और अंत तक मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा। हालांकि अंत में भारत ने 21 रनों से जीत हासिल की।
इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की टीम की बेज्जती कर दी है। आखिर सूर्या ने ऐसा क्या कहा है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
ओमान के खिलाफ भारत ने जीता शानदार मुकाबला
भारत और ओमान की टीम के बीच खेले गए एशिया कप 2025 के 12वे मुकाबले में ओमान ने भारत को कड़ी टक्कर दी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे। जवाब में ओमान एक वक्त पर जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही थी लेकिन निर्धारित 20 ओवर में 167 रन ही बना सकी।
ओमान को हराने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी ज्यादा आत्मविश्वास में दिखाई दिए और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही हुंकार भर दी। कप्तान सूर्या ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की सरेआम बेज्जती कर दी है और यह सब कुछ प्रेजेंटेशन के दौरान हुआ।
Suryakumar Yadav ने पाकिस्तान की खुलेआम की बेज्जती
ओमान के खिलाफ खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। मैच जीतने के बाद जब सूर्या प्रेजेंटेशन के लिए गए तब संजय मांजरेकर ने उनसे पाकिस्तान की टीम को लेकर सवाल किया। जिस पर सूर्या ने पाकिस्तान की बिना नाम लिए चुटकी भी ली और खुलेआम बेज्जती भी कर दी। दरअसल प्रेजेंटेशन में संजय मांजरेकर ने सूर्या से पूछा कि,
"क्या आप पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए तैयार हैं? इस पर सूर्या ने जवाब देते हुए कहा कि सुपर- के मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस पूरे प्रेजेंटेशन के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तान की टीम का नाम तक नहीं लिया. और यहीं पर समझ आ रहा है कि सूर्यकुमार ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की बेज्जती कर डाली है। जाहिर है पाकिस्तान की टीम ने सूर्यकुमार यादव का यह प्रेजेंटेशन जरूर देखा होगा क्योंकि इस वक्त पाकिस्तान की टीम भारत की हर छोटी से बड़ी गतिविधियों पर नजर रख रहा है।
पाकिस्तान की चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच 21 सितंबर रविवार को एक बार फिर से एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला सुपर- 4 स्टेज का होगा। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया था। उसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों की और बेज्जती की और किसी से हाथ नहीं मिलाया. और यह बात पाकिस्तान को काफी ज्यादा बुरी लगी है।
यही वजह है कि अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस तरह से बिना नाम लिए पाकिस्तान की बेज्जती की है। और अब सूर्य भी पूरी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले उस मुकाबले के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। क्योंकि इससे पिछले मुकाबले में उन्होंने शानदार 47 रन बनाए थे। पाकिस्तान भी सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर सहमा होगा।
यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की हेड इंजरी पर आई बड़ी अपडेट, जानिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?