भारत क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 क्रिकेट में इन दिनों वाकई में किसी राजा की तरह खेल रहे हैं। आज यानि 20 नवंबर को न्यूज़ीलैंड जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ उन्हीं के घर में सूर्या ने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली है। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में सिर्फ उनके ही चर्चे किए जा रहे हैं। मैदान का ऐसा एक भी कोना नहीं बचा होगा जहां उन्होंने शॉट्स नहीं लगाए हो। ऐसे में मैच के बाद सूर्या ने टी20 में महारथ हासिल करने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में भी पदार्पण करने के संकेत दिए हैं।
Suryakumar Yadav जल्द टेस्ट में करना चाहते हैं डेब्यू
सूर्यकुमार यादव पर इस समय सभी की निगाहें टिकी हुई है, ऐसा हो भी क्यों ना मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलने की उनकी काबिलियत को देखते हुए दुनिया का कोई भी गेंदबाज उनके सामने आने से घबराहट में आ जाता है। टी20 फॉर्मेट में वह आईसीसी रैंकिंग में सबसे ऊपर काबिज है, लेकिन अब सूर्या टेस्ट में भी अपना दम दिखाना चाहते हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने कहा कि अब वह अपने टेस्ट डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज ने कहा,
"आ रहा है, वह (टेस्ट टीम में चयन) भी आ रहा है। जब मैने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तो लाल गेंद से ही की थी और मैं मुंबई की अपनी टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलता रहा हूं। मैं टेस्ट प्रारूप के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं और मैंने लंबे फॉर्मेट में खेलने का भी आनंद उठाया है। उम्मीद है मुझे जल्द ही टेस्ट कैप मिल जाएगी।"
टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने Suryakumar Yadav
इसके साथ ही आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने इसी साल इंग्लैंड में भी शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा भारत के मौजूदा नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने 4 बार टी20 इंटरनेशनल में 100 रनों का आंकड़ा पार किया है, तो केएल राहुल ने भी 2 बार शतक जड़े हैं। वहीं सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और विराट कोहली के खाते में 1-1 सैंकड़ा है।
यह भी पढ़ें - Virat-Sachin से लेकर Yuvraj तक, Suryakumar Yadav की तूफ़ानी बल्लेबाजी देख झूम उठा क्रिकेट जगत, खास अंदाज में दी बधाई