टूटे अंगूठे से Rohit Sharma की तूफानी फिफ्टी देख सूर्यकुमार यादव भी हुए हैरान, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन

Published - 08 Dec 2022, 06:52 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:36 AM

suryakumar yadav on rohit sharma

Rohit Sharma: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 7 दिसंबर बुधवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से मुकाबला हराकर 2-0 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. हालांकि चोटिल होने के बावजूद रोहित शर्मा अंत में बल्लेबाज़ी करने आए और एक तूफानी अर्धशतक जड़कर भारत को मैच जिताने की पूरी कोशिश की. वहीं इस पारी के बाद रोहित (Rohit Sharma) की जमकर प्रशंसा की जा रही है. ऐसे में स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी हिटमैन को लेकर ट्वीट किया है.

Rohit Sharma ने 51 रनों की खेली तूफानी पारी

Rohit Sharma

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे में बांग्लादेश की पारी के दौरान चोटिल हो गए थे. कैच पकड़ने के चक्कर में उनके अंगूठे में चोट लग गई थी. जिसके बाद रोहित अस्पताल भी गए थे. जहां उनके स्कैन हुए और उनके टाँके भी लगे.

ऐसा लग रहा था कि रोहित भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाज़ी करने नहीं आएंगे. इतना ही नहीं बल्कि शिखर धवन के साथ दूसरे वनडे में विराट कोहली ही बल्लेबाज़ी करने आए थे. लेकिन जब 7 खिलाड़ी आउट हुए तो कप्तान रोहित चोटिल होने के बावजूद भी बल्लेबाज़ी करने आए.

शर्मा जी ने आते ही बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर दाबा बोल दिया. उन्होंने 28 गेंदों में 182.14 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें उनके बल्ले से 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. हालांकि यह बेहतरीन पारी भी भारत को मैच नहीं जिता पाई. लेकिन हर जगह इस समय रोहित की इस तूफानी पारी की जमकर तारीफ हो रही है. वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी अब रोहित की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

सूर्यकुमार यादव ने किया ऐसा ट्वीट

Suryakumar Yadav-rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को एशिया कप, आईसीसी T20 वर्ल्डकप और न्यूज़ीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए आराम दिया गया था. ऐसे में सूर्य इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं है. लेकिन वह टीम को भारत से पूरा सपोर्ट कर रहे हैं.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस तूफानी पारी के बाद सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने रोहित के लिए लिखा कि,"बहुत सम्मान भाई".

यह भी पढ़े: चोटिल रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को BCCI ने एक बार फिर सौंपी टेस्ट टीम की कप्तानी, अचानक चमकी किस्मत

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Suryakumar Yadav BAN vs IND 2022 BAN vs IND BAN vs IND 2nd ODI 2022