"मैं जब भी बल्लेबाजी करने आता हूं तो..." मैदान में उतरने से पहले ही रणनीति बना लेते हैं सूर्यकुमार यादव, खुद बताई तूफानी बल्लेबाजी की वजह

Published - 06 Nov 2022, 12:05 PM

surya kumar yadav statement after MOM

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं टीम ने सुपर-12 का अपना आखिरी मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला। इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। सूर्या की पारी के दम पर ही भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन का पहाड़नुमा टारगेट सेट किया, जिसको ज़िम्बाब्वे टीम हासिल करने में नाकामयाब हुई। सूर्यकुमार के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Suryakumar Yadav को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

Suryakumar Yadav

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया को 71 रन से शानदार जीत हासिल की। टीम की इस जीत में अहम योगदान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का रहा, जिन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए 187 रन का टारगेट सेट करने में टीम इंडिया की मदद की। उनके इसी प्रदर्शन के चलते सूर्या को मैच खत्म होने के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब सौंपा गया। उन्होंने (Suryakumar Yadav) मैच प्रेज़न्टैशन में अपनी पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि,

"मुझे लगता है कि जब मैं और हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारी योजना स्पष्ट थी। जब हमने बड़े शॉट्स खेलना शुरू किए तो हम नहीं रुके। टीम में माहौल बहुत अच्छा है और नॉकआउट के लिए तैयारी बहुत अच्छी है। मेरा प्लान काफी क्लियर है कि मुझे क्या और कैसे करना है। मैं कुछ अलग करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं नेट्स में भी इसी तरह बल्लेबाजी करता हूं।

"ऐसे बल्लेबाजी करना वास्तव में अच्छा लग रहा है। हालांकि मैं जब भी बल्लेबाजी करने आता हूं तो हमेशा यही सोचता हूं कि आपको हमेशा शून्य से शुरू करना होता है। हमारे क्वालिफाई करने के बाद भी फैंस मैच देखने के लिए आते हैं। इस तरह हमारा समर्थन करते हुए देखना अच्छा है।"

Suryakumar Yadav ने भारत के लिए खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

Suryakumar Yadav

टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करते हुए केएल राहुल ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। लेकिन वह 51 रन की पारी खेलकर ही आउट हो गए। उनके अलावा रोहित शर्मा और विराट भी बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब हुए। ऐसे में सूर्यकुमार यादव () भारत के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने एक बार फिर अपनी 360 डिग्री वाली बल्लेबाजी का नजराना पेश किया। सूर्या ने महज 25 गेंदों पर टीम के लिए नाबाद 61 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा।

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav IND vs ZIM
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर