न्यूज़ीलैंड दौरे के बाद Suryakumar Yadav के लिए बजी खतरे की घंटी, बड़ी वजह के चलते हो सकते हैं टीम से बाहर

Published - 30 Nov 2022, 12:37 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 30 नवंबर बुधवार को क्राइस्टचर्च में खेला गया. जोकि बारिश के चलते रद्द हो गया. जिसके चलते भारत 1-0 से सीरीज़ भी हार गया. वहीं इस पूरी श्रृंखला में विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस पूरी वनडे श्रृंखला में ही फ्लॉप रहे हैं. जोकि आगामी वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिहाज़ से भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

Suryakumar Yadav बने टीम के लिए खतरे की घंटी

Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि अगले साल यानि 2023 में भारत में वनडे वर्ल्डकप का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया अभी से तैयारी कर रही है. T20 में अपनी छाप छोड़ने वाले सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए एकदिवसीय प्रारूप में भी मौका देना शुरू किया.

लेकिन सूर्य (Suryakumar Yadav) वनडे में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. उनके आंकड़े वनडे में काफी ज़्यादा निराशाजनक है. यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम का 15 एकदिवसीय मुकाबले में प्रतिनिधित्व किया है . जिसमें उन्होंने 34.4 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 378 रन बनाए. वनडे में उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक देखने को मिले. उनके यह खराब आंकड़े आगामी वर्ल्डकप को देखते हुए टीम के लिए खतरे की घंटी है. अगर सूर्य का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो उन्हें शायद टीम से भी ड्रॉप किया जा सकता है.

T20 में चौथे नंबर पर बरपाया है कहर

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वनडे से ज़्यादा T20I में नाम कमाया है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्य के नाम का डंका बजता है. सूर्यकुमार ने T20I में अब तक कुल 40 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1408 रन बनाए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट इस प्रूप में 180.98 का है.

वहीं उन्होंने सबसे ज़्यादा T20I में चौथे पायदान पर रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 46.78 की औसत से 842 रन बनाए हैं. उनका इस पोज़िशन पर खेलते हुए स्ट्राइक रेट भी 187.11 का है.

यह भी पढ़े: सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर इस अजनबी के साथ पार्टी करते आई नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Tagged:

ICC ODI WC 2023 ICC ODI World Cup 2023 indian cricket team Suryakumar Yadav team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.