इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरूवार यानि 29 दिसंबर को ICC पुरूष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। आईसीसी ने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की अलग-अलग लिस्ट जारी की है। गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार का नाम नॉमिनेट किया गया है। जबकि बल्लेबाजों की लिस्ट में 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ ही ये भारतीय खिलाड़ी भी नॉमिनेट किया गया है।
Suryakumar Yadav के टी20 में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम विस्फोटकल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस साल आईसीसी के प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है। उनके अलावा अन्य तीन खिलाड़ी जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, इग्लैंड के सैम करन और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शामिल है।
सूर्यकुमार यादव के लिए यह साल 2022 बेहद शानदार रहा है। सूर्या ने इस साल 31 मैच खेले है। उन्होंने 187.43 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 1164 रन बनाए है। इस साल सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। सूर्या के बल्ले से इस साल कुल 68 छक्के निकले और वह इस सूची में अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले बहुत आगे निकल गए है। वहीं इस साल विश्व कप की 6 पारियों में उन्होंने 190 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतकीय पारी खेली।
सैम करन भी हुए नॉमिनेट
इसके अलावा टी20 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले इग्लैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन का नाम भी नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने इस इस साल विश्व कप में 13 विकेट चटके थे। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था। वहीं फाइनल मुकाबले में करन प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। उन्होंने इस साल 19 मुकाबले खेले है। इस दौरान उन्होंने 25 विकेट लिए है।
इसके अलावा 67 रन भी बनाए है। वहीं जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने इस साल 24 मुकाबलों में 735 रन और 25 विकेट चटकाए है। इसी बीच उन्हें आईपीएल में पंजाब की तरफ से कॉन्ट्रेक्ट भी मिल गया है। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए नॉमिनेट किए गए है।