Kl Rahul: केएल राहुल (KL Rahul) पिछले 3 सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस टीम के लिए 37 मैचों में कप्तानी की और 20 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई। जबकि LSG को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केएल राहुल का लखनऊ की टीम के साथ सफर खत्म हो सकता है। जिसके बाद टीम को नए कप्तान की जरूरत होगी। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लखनऊ के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं।
KL Rahul की जगह LSG के कप्तान बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
1.सूर्यकुमार यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम सबसे ऊपर है। फिलहाल सूर्य भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो वह अगले सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) का साथ छोड़ सकते हैं और संभवत: नीलामी में आने से पहले ही LSG उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है और कप्तान भी बना सकती है। आईपीएल में सूर्य 50 मैचों में 2 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 145 से उपर की स्ट्राइक रेट से वे 3594 रन बना चुके हैं।
2.निकोलस पूरन
वेस्ट इंडीज के सबसे खूंखार ऑलराउंडर्स में से एक निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) लखनऊ टीम के सबसे महत्त्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। पिछले सीजन में उन्होनें एक मैच में टीम की कप्तानी की थी और उन्हें जीत भी मिली थी। 2024 में उन्होंने इस टीम के लिए 14 मुकाबलों में 499 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। पूरन को इस फॉर्मेट का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है। अगर राहुल इस टीम का साथ छोड़ते हैं तो पूरन को लखनऊ की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
3.बेन स्टोक्स
इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अगर ऑक्शन में गए तो लखनऊ की टीम उन पर जरूर बोली लगाती हुई नजर आएगी। इतना ही नहीं, इस ऑलराउंडर को LSG कप्तानी भी सौंप सकती है। बेन स्टोक्स ने अभी तक आईपीएल में 45 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 935 रन दर्ज है। वहीं उन्होंने 28 विकेट भी चटकाए हैं।
यह भी पढ़ेंः भारत को मिला रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद टी20 से भी इस खिलाड़ी का पत्ता साफ, गौतम गंभीर ने नहीं किया बर्दाश्त