आज सूर्यकुमार यादव खत्म करेंगे मोहम्मद रिजवान की बादशाहत! इन 2 बड़े रिकॉर्ड्स पर है पैनी नजर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Suryakumar Yadav mohammad-rizwan

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 टी20 मौचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को ग्रीनफिल्ड़ इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का पूरा मौका होगा और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

Suryakumar Yadav वर्ल्ड रिकॉर्ड से है एक कदम दूर

Suryakumar Yadav

तिरुवनंतपुरम में 28 सितंबर को ग्रीनफिल्ड़ इंटरनेशनल स्टेडियम खेले जाने वाले मुकाबले में फैंस की निगाहें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर होगी. क्योंकि उनके पास पहले टी-20 इंटनरेशनल मैच में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.

वहीं अगर सूर्यकुमार इस  इस मुकाबले में सूर्यकुमार 8 रन बना लेते हैं तो वह बतौर भारतीय बल्लेबाज 1 साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. सूर्यकुमार इस साल अब तक 20 पारियों में 682 रन बना चुके हैं. जबकि यह रिकॉर्ड टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने साल 2018 में 17 पारियों में 689 रन बनाए थे.

एक छक्का जड़ते ही बन जाएंगे सिक्सर किंग्स

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस साल का प्रदर्शन करते हुए कई टी20 सीरीज अपने नाम की है. पहले आयरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में धूल चटाई है.लेकिन अब साउथ अफ्रीका की बारी है. वहीं इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि 28 सितंबर को खेला जाएगा. जिसमें 360 एंगल से बल्लेबाजी करने बाले सूर्यकुमार के पास इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने का मौका होगा.

अगर सूर्यकुमार इस मुकाबले में एक छक्का जड़ते लगा देते तो वह टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल उनके  इस साल टी-20 इंटरनेशनल में 42 छक्के जड़े हैं. जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. रिजवान ने 2021 में इस फॉर्मेट में 42 छक्के जड़े थे.

Suryakumar Yadav Mohammed Rizwan ind vs sa 2022