Suryakumar yadav: वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला वार्नर पार्क स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंडियन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विंडीज़ की टीम को 7 विकेट हराया. इसी के साथ सीरीज में अब भारतीय टीम 1-2 से आगे हो गयी है. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर अपना पहला अर्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों में 76 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई.
Suryakumar yadav ने अपनी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज़ की गेंदबाजी के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को प्लयेर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया. उन्होंने इस मुकाबले में 44 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाये. इस बेहतरीन पारी के चलते टीम इंडिया को मैच में शानदार जीत हासिल हुई. उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित शर्मा के बाद मैच खत्म करने की जिम्मेदारी उठाने की बात करते हुए कहा,
'मैच में जिस तरह चीजे हुई मैं (Suryakumar yadav) उस से काफी खुश हूँ. रोहित भाई के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद मैच जीतने के लिए किसी को 15 - 17 ओवर तक बल्लेबाज़ी करने की जरूरत थी. कल हमने देखा था की दूसरी पारी में क्या हुआ था. हमारे लिए देर तक बल्लेबाज़ी करना और मैच जीतना सबसे जरूरी था. मैंने जीत पर ध्यान दिया और खुद को जीत के लिए मोटिवेशन देते हुए मैच का आनन्द लिया.'
वेस्टइंडीज़ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी
वेस्टइंडीज़ के 164 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तब बड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा 11 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये. इसके बाद सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 76 बनाकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज़ पर खड़ा कर दिया था. उन्होंने मैच में 4 छक्के और 8 चौके लगाये. सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.