भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट सीरीज आगाज 9 जनवरी से होने वाला है। इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हर संभव प्रयास करने वाले है। वहीं विराट कोहली अन्य खिलाड़ियों के साथ नेटस् में जमकर पसीना बहा रहा है। यह सीरीज भारत के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिरप के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है।
लेकिन, इससे पहले कप्तान हिटमैन का सिरदर्द बढ़ने वाला है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक भी मैच में खेलते हुए दिखाई नही देने वाले है। इसको लेकर एक बड़ी वजह सामने आई है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस मामले की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Suryakumar Yadav को नहीं मिलेगा टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका
भारतीय टीम 2004-5 के बाद से आजतक ऑस्ट्रेलिया से घरेलू सरजमी पर नहीं हारी है। इसकी वजह हमारी शानदार गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजो का होना है। भारत के लिए यह सीरीज काफी मायने में बहुत अहम होने वाली है। विश्व टेस्ट चैम्पियशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
वहीं तीसरे पायदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम बनी हुई है। यदि मैन इन ब्लू कंगारू टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-0 से हराने में कामयाबी हासिल करती है तो उसका फाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा। इसी कड़ी में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिट नहीं हो रहे है। हालांकि, श्रेयस के चोटिल होने के बाद आशंका जाताई जा रही थी कि वह पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की इलेवन का हिस्सा होंगे।
लेकिन, उनके स्थान पर भारतीय कप्तान हिटमैन धमाकेदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करवा सकते है। वहीं सूर्या अभी तक टेस्ट में डेब्यू मुकाबला नहीं खेल सके है और गिल पहले से ही भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे है।
Suryakumar Yadav का रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन
360 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है। इस दौरान वह टी20 क्रिकेट में आईसीसी की ताजा रैकिग में पहले पायदान विराजमान है। उन्होंने इस दौरान टी20 में 3 शतक भी जड़ दिए है। हालांकि, इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी वह टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापरण मुकाबला नहीं खेल पाए है। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में उनका बहुत शानदार परफॉर्मेंस रहे है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 79 मैचो की 132 पारियो में 5549 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 28 अर्धशतकीय पारी निकली है।
यह भी पढ़े: चिकन-मटन के बिना नहीं होता है इन 3 खिलाड़ियों का गुजारा, नॉन-वेज खाने की है बहुत बड़ी लत