सूर्यकुमार यादव की अचानक चमकी किस्मत, एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी की जगह मिली एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Suryakumar Yadav की अचानक चमकी किस्मत, एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी की जगह मिली एंट्री

Suryakumar Yadav : एशिया कप 2023 की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान द्वारा की जानी है। हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। भारतीय टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav )को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

Suryakumar Yadav को एशिया कप 2023 मिलेगा मौका

Suryakumar yadav

मालूम हो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) का बल्ला टी20 में आग उगलता है। इस वजह से वह टी20 में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है। लेकिन सूर्य वनडे में बिलकुल फ्लॉप बल्लेबाज है। इसका पता उनके हालिया प्रदर्शन को देख कर लगाया जा सकता है। हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उनको आगामी एशिया कप 2023 में मौका मिल सकता है, जो कि वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह मिलेगा मौका

 Suryakumar Yadav , Asia Cup 2023 , Shreyas Iyer
दरसअल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) को मौका इसलिए मिल सकता है क्योंकि चोट से परेशान श्रेयस अय्यर अभीवह फिट नहीं वह एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे। उनके साथ ही केएल राहुल भी एशिया कप 2023 में टीम इंडिया से बाहर दिखेंगे। ऐसी संभावना है कि केएल राहुल हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के लिए और समय की जरूरत होगी। वही श्रेयस अय्यर अभी पूरी तरह से फिट नहीं है।

बीसीसीआई के सूत्र ने दी जानकारी

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह संभावना नहीं है कि राहुल और श्रेयस दोनों 50 ओवर के क्रिकेट और श्रीलंका की उमस भरी परिस्थितियों में मैच खेल पाएंगे। लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम को लगता है कि राहुल कम से कम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से पहले फिट हो सकते हैं।

वहीं, बीसीसीआई के एक सूत्र ने अय्यर के बारे में कुछ नहीं कहा. राहुल वर्ल्ड कप तक वापसी कर सकते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, ये उनके बयान से साफ हो गया। ऐसे में टीम इंडिया के नंबर 4 के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ऐसे जब श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे तो टीम मॅनॅग्मेंट उनकी जगह नंबर 4 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ही मौका देगा। हालांकि नंबर 4 पर बालेबाजू करें संजू सैमसन भी दावेदार लेकिन भारतीय टीम प्रबंदक हाल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे कम दिए है। ऐसे इस बात की पूरी संभावना है कि मॅनॅग्मेंट संजू से ऊपर सूर्यकुमार को चुनेगा।

ये भी पढ़ें: BCCI के आगे फिर PCB ने टेके घुटने, वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत की ये बड़ी शर्त मानने को तैयार हुई पाकिस्तान टीम

shreyas iyer asia cup 2023 Suryakumar Yadav