भारत को जिताने के बाद सूर्या को मिली सीएम योगी के घर दावत, खास मुलाकात की तस्वीरें हुई वायरल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकबाल में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे. उन्होंने टर्निंग पिच पर समझाती दिखाते हुए नाबाद 26 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच से भी सम्मानित किया गया. उन्होंने आज (30 जनवरी) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

Suryakumar Yadav ने सीएम योगी से की मुलाकात

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला यूपी राजधानी लखनऊ में खेला गया. इस मैच को देखने सूबे के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ भी पहुंचे थे. इस मैच का उन्होंने जमकर लुफ्त उठाया था. वहीं मैच के अगले दिन यानी आज 30 जनवनरी को टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने योगी से मुकालात की.

जिसमें सूर्यकुमार यादव और सीएम योगी उनका फूलों के गुलदस्ते के साथ अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं. सीएम योगी ने इस  मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'लखनऊ के सरकारी आवास पर युवा और ऊर्जावान SKY (सूर्यकुमार यादव , मिस्टर 360°) के साथ.'  उनका यह फोटो काफी पसद किया जा रहा है.

दूसरे मैच में Suryakumar Yadav ने दिलाई जीत

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)ने इस मैच में 31 गेंदों पर नाबाद 26 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया. बता दें कि दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन ही बनाए थे. 100 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को 1 गेंद शेष रहते जीत मिली. भारत को सीरीज जीतने के लिए कीवी टीम को अहमादाबाद में हराना होगा. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर पर है.

यह भी पढ़ें: ”अंग्रेजों की खटिया खड़ी कर दी”, भारतीय महिलाओं के वर्ल्ड कप जीतने पर अमिताभ बच्चन ने उड़ाई इंग्लिश टीम की खिल्ली

सूर्यकुमार यादव IND vs NZ Suryakumar Yadav IND vs NZ 2023