सूर्यकुमार यादव ही करेंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी! रोहित-हार्दिक का इस वजह से कटा पत्ता
Published - 15 Dec 2023, 06:56 AM

टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिलहाल टी20 क्रिकेट में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करने का मौका दिया, जिसका वह फायदा उठाने में कामयाब हुए। इसके बाद से ही फैंस के मन में सवाल आने लगे हैं कि क्या अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे या हार्दिक पंड्या या रोहित शर्मा।
Suryakumar Yadav करेंगे टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी!
दरअसल, पिछले महीने खत्म हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे, जिसकी चलते वह इस समय क्रिकेट से दूर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में ही। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरज में उन्हें टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया।
उनकी अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। इसलिए सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया है। लेकिन यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि उन्हें कप्तान नियुक्त किया जाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Suryakumar Yadav होंगे अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान?
भारत को अगले साल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। यह श्रृंखला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये उनकी आखिरी टी20 सीरीज है। इसलिए जून में होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारत के पास सिर्फ तीन मैच बचे हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन अगर हार्दिक पंड्या इस सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा फैंस इसका भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी होती है या नहीं। क्योंकि ये खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा बनते हैं तो संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा कप्तान हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर