सिर्फ 3 मुकाबलों के लिए ही मिली थी सूर्यकुमार यादव को कप्तानी, अब यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सिर्फ 3 मुकाबलों के लिए ही मिली थी सूर्यकुमार यादव को कप्तानी, अब यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन अब सूर्या को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है जो उनके फैंस को निराश कर सकती है.

Suryakumar Yadav को छोड़नी पड़ सकती है कप्तानी

suryakumar yadav Suryakumar Yadav

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)  को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टी 20 के बाद टीम इंडिया की कमान छोड़नी पड़ सकती है. टीम इंडिया और सूर्या के फैंस के लिए ये एक तगड़ा झटका होगा लेकिन लगभग ये तय है कि सूर्या चौथे और पांचवें टी 20 में बतौर कप्तान नहीं दिखेंगे.

क्या है कारण?

Suryakumar yadav Suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) तीसरे और चौथे टी 20 में कप्तानी नहीं करेंगे इसकी वजह वर्कलोड मैनेजमेंट है. सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2023 से ही भारतीय टीम के साथ बने हुए हैं और लगातार टूर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज और फिर विश्व कप में भी वे टीम इंडिया का हिस्सा थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में भी उनका जाना तय है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टी 20 मैचों में उन्हें आराम दिया जा सकता है ताकि अफ्रीका सीरीज से पहले वे पूरी तरह फिट और फ्रेश रहें.

कौन होगा अगला कप्तान?

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपी जा सकती है. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक श्रेयस अय्यर तीसरे टी 20 में बतौर उपकप्तान एंट्री करेंगे लेकिन अगर सूर्या टीम में नहीं होंगे तो सीनियर होने की वजह से श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है. अय्यर IPL में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राईडर्स  की कप्तानी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

shreyas iyer ind vs aus Suryakumar Yadav