दिलीप ट्रॉफी खेलने के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, बन गया था टीम इंडिया पर भारी बोझ

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Suryakumar Yadav may announce retirement from Test format after Duleep Trophy 2024

दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024)का आगाज 5 सितंबर से हो रहा है. बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए कुल 4 टीमों का ऐलान किया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. माना जा रहा है कि दलीप ट्रॉफी के बाद एक भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर देगा. ये खिलाड़ी भारत के लिए भी फ्लॉप साबित हुआ है. हालांकि टी-20 में इस बल्लेबाज़ का शानदार प्रदर्शन रहा है.

Duleep Trophy 2024 के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी

  • दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024)के बाद सूर्यकुमार यादव संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. जिन्हें ग्रुप C में रखा गया है. सूर्या, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली भारतीय टीम से खेलेंगे.
  • माना जा रहा है कि इस प्रतियोगिता के बाद सूर्या टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लेंगे. उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में खासा निराशजनक रहा है. ऐसे में सूर्या रेड बॉल प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं.
  • सूर्या टी-20 के शानदार बल्लेबाज़ हैं. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. लेकिन बात जब वनडे और टेस्ट की आती है तो उनका प्रदर्शन अर्श से फर्श पर आ जाता है.

ऐसा रहा है आंकड़ा

  • भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेलते हुए सूर्या ने महज 8 रन बनाए हैं. वहीं भारत के लिए उन्होंने 37 टेस्ट मैच में 25.76 की औसत के साथ 773 रनों को अपने नाम किया है.
  • हालांकि टी-20 में उनका आंकड़ा शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 77 टी-20 मैच में 42.66 की औसत के साथ 2432 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक के अलावा 20 अर्धशतक दर्ज हैं.  जबकि वनडे में उनके नाम एक भी शतक दर्ज नहीं है.

दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए टीम सी का फुल स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) संदीप वारियर.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार मिलते ही बौखलाई PCB, बदल डाला कप्तान, अब इस 22 साल के नए नवेले गेंदबाज को सौंपी टीम की कमान

team india Suryakumar Yadav IND vs BAN duleep trophy 2024