Surya Kumar Yadav ने अपने नाम किया खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्ल्लेबाज

author-image
Amit Choudhary
New Update
Suryakumar Yadav

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में जारी दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 64 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को 237 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. यह उनका वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इस शानदार पारी के साथ ही सूर्या (Surya Kumar Yadav) ने एक ख़ास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं और सभी मैचो में सूर्या ने 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव ने एक ख़ास रिकॉर्ड को किया अपने नाम

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को पिछले साल जुलाई महीने में श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका दिया गया. उसके बाद से सूर्या ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं और सभी पारी में उन्होंने 30 से ज्यादा रन बनाए हैं.

उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रूट ने साल 2013 में डेब्यू करते हुए लगातार 6 पारियों में 30 से ज्यादा रन बनाए थे. ऐसे में सूर्या के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में इस रूट से आगे निकलने का शानदार मौका रहेगा.

राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला

Suryakumar Yadav

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने आज कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पन्त (Rishabh pant) आये. कप्तान रोहित अपने पिछले मैच के फॉर्म को यहाँ जारी नहीं रख पाए और केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद पंत और कोहली (Virat Kohli) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी निभायी. लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए. दोनों बल्लेबाजों ने 18 रन बनाए.

43 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गवाने के बाद टीम इंडिया गहरे मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी. लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने मिलकर टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 91 रनों की शानदार साझेदारी की. सूर्या आज शानदार टच में नजर आ रहे थे और अपने पहले वनडे शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन एक स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में वो गेंद को निचे नहीं रख पाए और फील्डर ने एक आसान कैच लपक उनकी पारी का अंत किया.

joe root team india kl rahul rishabh pant Suryakumar Yadav IND vs WI