तीसरे टी20 के बाद सूर्याकुमार यादव ने अपनी फॉर्म को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान, कहा: "मैं फॉर्म में हूं... जब रन आने होंगे, तब आएंगे..'

Published - 15 Dec 2025, 12:38 PM | Updated - 15 Dec 2025, 12:39 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2–1 की बढ़त हासिल कर ली।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 117 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 16वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी फॉर्म को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया। उनके इस बयान ने सभी का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आखिर क्या कहा।

Suryakumar Yadav ने अपनी फॉर्म को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज़ करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी फॉर्म को लेकर बयान दिया हैं।

उन्होंने कहा,

“मैं नेट्स में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूँ और जो चीज़ें मेरे कंट्रोल में हैं, उन पर पूरा फोकस कर रहा हूँ। मैं हर संभव कोशिश कर रहा हूँ। मुझे पूरा भरोसा है कि जब मैच में रन बनने का समय आएगा, तो वे ज़रूर बनेंगे। मैं खुद को आउट ऑफ़ फॉर्म नहीं मानता, बस अभी रन नहीं निकल पा रहे हैं।”

धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 12 रन बनाकर आउट हो गए थे और उनकी बल्लेबाज़ी में फॉर्म को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे हैं।

साउथ अफ्रीका 117 रन पर सिमटी

धर्मशाला की खूबसूरत वादियों में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम पूरी तरह संघर्ष करती नजर आई और पूरी टीम महज़ 117 रन पर ढेर हो गई।

टीम के लिए कप्तान एडेन मार्कराम ने सबसे ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली।

मार्कराम के अलावा डोनाल्ड फेररेरा ही कुछ हद तक टिककर खेल सके, जिन्होंने 15 गेंदों में 20 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए , जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को एक एक विकेट मिला। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत ने 15.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी की। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिससे टीम को तेज शुरुआत मिली।

इसके बाद तिलक वर्मा और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत भारत ने 15.5 ओवर में 120/3 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में सबसे अधिक 35 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 28 रन जोड़े।

तिलक वर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा, मार्को यानसन और लुंगी एनगिडी को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़े : एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया में हमला, इंग्लिश खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND VS SA cricket news
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया।

चौथा टी 20 मुक़ाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा।
GET IT ON Google Play