New Update
टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वनडे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में लगातार फ्लॉप रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टेस्ट में उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।
ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए यह कदम उठाया है।
Suryakumar Yadav ने टेस्ट टीम में एंट्री के लिए चली बड़ी चाल
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे हैं। टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। स्काई इस फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
- उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भारत को कई हारे हुए टी20 मैच जिताए हैं। हालांकि, वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला हमेशा खामोश रहा है।
- सूर्यकुमार यादव को जब भी इस फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। इसलिए अब उनका वनडे टीम से पत्ता लगभग कट चुका है।
साल 2023 में किया था Suryakumar Yadav ने टेस्ट डेब्यू
- हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए भी सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ था, जिसके बाद से ही उनके इस फॉर्मेट में वापसी की उम्मीद काफी कम लग रही है।
- ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाने की तैयारी में हैं। टी20 के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करना चाहते हैं।
- दरअसल, 15 अगस्त से तमिलनाडु में बुची बाबू टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने हिस्सा लेने का फैसला किया है।
Suryakumar Yadav को टेस्ट टीम में नहीं मिले मौका
- बता दें कि यह टूर्नामेंट लाल गेंद के साथ खेला जाएगा। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए सूर्यकुमार यादव ने इस घरेलू टूर्नामेंट का रुख किया है।
- यदि वह इसमें शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उनको बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
- सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। हालांकि, इस दौरान उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला।
ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक मैच में आठ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद से ही वह टेस्ट टीम से बाहर हैं। लेकिन अब उनके पास वापसी करने का सुनहरा मौका है।
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 82 मैच में उनके नाम 14 शतक और 29 अर्धशतक के साथ-साथ 5628 रन दर्ज है। टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा।
यह भी पढ़ें: 3 मैच में बनाए सिर्फ 34 रन, लिए 1 विकेट, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खुली इस भारतीय ऑलराउंडर की पोल