भारत बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी पारी के दम पर टीम इंडिया ने कीवी टीम के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखा। उनके अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी कमाल की पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। हालांकि ईशान किशन ने इस दौरान कुछ अच्छे शॉट लगाए।
लेकिन वो भी मैदान पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। इसी बीच भारत की पारी के दौरान सुर्यकुमार यादव के साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। हादसा इतना बड़ा था कि उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ सकता था। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।
Suryakumar Yadav के साथ बड़ा हादसा होने से टला
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर से अपने आप को साबित कर दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली शतकीय पारी से सबको बता दिया है कि आखिर उन्हें विश्व का नंबर-1 बल्लेबाज क्यो कहा जाता है। वहीं पहली पारी के आठवे ओवर के दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। दरअसल, पारी का 8वां ओवर इश सोढ़ी करा रहे थे।
उनके सामने स्ट्राइक एंड पर ईशान किशन(Ishan Kishan) बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सूर्या के सिर के ऊपर से एक शॉट खेला। शॉट इतना तगड़ा था कि अगर वो सूर्या को लगता तो शायद वो घायल भी हो जाते। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने सिर को नीचे की ओर झुका लिया था। तभी एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।
न्यूजीलैड के सामने भारत ने रखा मजबूत टारगेट
कप्तान विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की। सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 6 रन बनाकर लॉकी फर्गुसन का शिकार बने। क्रीज पर आए सुर्या (Suryakumar Yadav ) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढाया। लेकिन किशन भी आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में 36रन के निजी स्कोर पर ईश सोढ़ी का शिकार बने । अय्यर भी ज्याद देर दम पिच पर नहीं टिक पाए और अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार कर हिट विकेट आउट हो गए है।
उन्होंने 13 रनो की पारी खेली। वही कप्तान ने इस मैच के लिए दीपक हुड्डा पर विश्वास जताते हुए उन्हें मौका दिया था लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए और शुन्य के स्केर पर आउट होकर पवेलियन की ओर चलते बने। अंत के ओवर में आए हार्दिक पांड्या भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 13 गेंदो में 13 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन सुर्या अकेले ही कीवी गेंदबाजो का सामना करते रहे और टीम को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।
Suryakumar Yadav ने खेली कमाल की पारी
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। वहीं सुर्या (Suryakumar Yadav ) इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी है। टीम मैनेजमेंट को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीदे हैं। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द् होने के कारण दूसरे मुकाबले में उन्होंने लजवाब बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में 52 गेंदो का सामना करते हुए 111 रनो की कमाल की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.6 का रहा। वहीं उनकी पारी में 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़े: शुभमन गिल ने धोनी और रोहित को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया भारत का बेस्ट कप्तान