Suryakumar Yadav के भाई पर भी गौतम गंभीर ने दिखाई मेहरबानी, अगली सीरीज में टीम इंडिया में दिया मौका
Suryakumar Yadav के भाई पर भी गौतम गंभीर ने दिखाई मेहरबानी, अगली सीरीज में टीम इंडिया में दिया मौका

Suryakumar Yadav: गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में फायदा हुआ। वे भारत के टी20 के कप्तान बन गए। इसकी वजह गंभीर के साथ उनका खास रिश्ता है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर के लिए साथ खेलते थे। तब से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है, जिसका फायदा सूर्या को टी20 की कप्तानी में मिला। अब गंभीर जल्द ही सूर्या के भाई को टीम इंडिया में मौका देकर एक और फायदा देने वाले हैं। कौन है ये खिलाड़ी, पहले जान लेते हैं

Suryakumar Yadav के भाई को टीम इंडिया में मिला फायदा

मालूम हो कि गौतम गंभीर केकेआर से पहले एलएसजी की मेंटरशिप संभाल चुके हैं। उस दौरान उन्होंने मयंक यादव जैसे प्रतिभावान गेंदबाज की खोज की । आपको बता दें कि मयंक ने आईपीएल 2024 में डेब्यू किया था और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।

उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में रफ्तार के सौदागर के तौर पर अपनी पहचान बनाई। उनकी खासियत यह है कि वे लगातार 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। सिर्फ रफ्तार ही नहीं, वे सटीक लाइन लेंथ पर भी गेंदबाजी करते हैं। यही वजह है कि उनके डेब्यू सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav )और जसप्रीत बुमराह का मिश्रण कहने लगे।

IPL में मयंक यादव का प्रदर्शन शानदार रहा

मयंक यादव को उनके प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह से इसलिए गया क्योंकि उनके शक्ल बिल्कुल सूर्या और बुमराह से मिलती है । इतना ही नहीं, कई फैंस ने सोशल मीडिया पर मयंक को सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का भाई भी कह दिया। सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन के बाद ही ऐसा होने लगा।

क्योंकि अपने पहले ही सीजन में मयंक ने 4 मैच खेले और चारों में सभी को प्रभावित किया। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू मैच खेल, जिसमे उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट लिए

मयंक को टीम इंडिया में मिला मौका

पहले ही मैच से मयंक यादव की प्रतिभा सबके सामने आ गई। उन्होंने पूरे सीजन में चोट के कारण चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए। यह प्रदर्शन चयनकर्ता का ध्यान खींचने वाला था, जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिल गया है।  भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज में मयंक को भारतीय टीम में चुना जा चुका है। मालूम हो कि भारत को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।

ये भी पढ़ें :  नहीं सुधर रहे हैं सूर्यकुमार यादव के हालात, दिन-ब-दिन होते जा रहे हैं बद से बदतर 

ये भी पढ़ें :दिलीप ट्रॉफी में कमबैक करते ही सूर्यकुमार यादव ने कटाई नाक