रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लेंगे श्रेयस अय्यर की जगह!

author-image
Nishant Kumar
New Update
रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लेंगे Shreyas Iyer की जगह!

Shreyas Iyer: टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होने के बाद अब भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज रोमांचक होगी. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में तीन वनडे मैच खेलेगी. सीरीज का पहला मैच रविवार को यहां वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. वह सीरीज के पहले मैच को छोड़कर आखिरी दो मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल कर सकता है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की जगह ले सकता है.

Shreyas Iyer वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर

publive-image

दरअसल, बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ऐलान किया कि जोहान्सबर्ग में पहले वनडे के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बाकी दो वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह रविवार को खेले जाने वाले पहले वनडे में ही खेलते नजर आएंगे. इसके बाद अय्यर आखिरी दो वनडे मैचों में नहीं खेले. भारतीय प्रबंधन ने अंतिम दो वनडे मैचों में खेलने के बजाय अय्यर को भारत ए और वरिष्ठ खिलाड़ियों के बीच खेले जाने वाले इंटर-स्क्वाड मैच में खिलाने का फैसला किया है. यह मैच दो टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए खेला जा रहा है, ताकि खिलाड़ी खुद को एडजस्ट कर सकें.

सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर की जगह लेंगेSuryakumar Yadav

ऐसा करने से राहुल द्रविड़ को पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पहले वनडे के बाद यह मैच खेलेंगे और फिर सीधे भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे. हालांकि, अगर अय्यर टेस्ट सीरीज के चलते टीम इंडिया से जुड़ते हैं तो वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक खिलाड़ी की कमी हो जाएगी.

ऐसे में टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज में शामिल कर सकती है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे. इस दौरान तीसरे मैच में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.

सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 56 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. ऐसे में जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे तो उनके अनुभव के आधार पर सूर्या ही उनकी जगह ले सकते हैं. सूर्यकुमार यादव के वनडे प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह काफी निराशाजनक है. उन्होंने अब तक 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की बल्लेबाजी औसत से 773 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार 50 का आंकड़ा छुआ है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की अपडेटेड टीम

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप

ये भी पढ़ें: 22 साल में पहली बार हरियाणा ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में राजस्थान को रौंदकर बनी चैंपियन

team india india vs south africa shreyas iyer Suryakumar Yadav