T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बुरी खबर, खतरे में सूर्यकुमार यादव का करियर, इतने महीनों तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट
Published - 24 Dec 2023, 06:46 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: वर्ल्ड कप 2023 के बाद सभी टीमों की नजर टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर है. यह टूर्नामेंट 4 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से पहले भारत के पास अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के सिर्फ 3 मैच बचे हैं.
इसके बाद टीम इंडिया को यह टूर्नामेंट खेलना है. इस टूर्नामेंट से पहले भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ा झटका लगा है. वह चोटिल है. अब उनकी वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो बेहद चौंकाने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है ये अपडेट...
फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए Suryakumar Yadav
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Suryakumaryadav.jpg)
दरअसल, नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. आक्रामक बल्लेबाज टखने की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें यह चोट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में आखिरी टी20 के दौरान लगी थी.
इस मैच में वह फील्डिंग करते वक्त मैदान से बाहर हो गए थे. सूर्या को यह चोट फील्डिंग के दौरान पहले ओवर में लगी थी. इसके बाद वह सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के कंधों पर सवार होकर मैदान से बाहर चले गए, जिसके बाद रवींद्र जड़ेजा ने मैच की कप्तानी संभाली.
इतने टाइम के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे सूर्य
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Suryakumar-Yadav-.jpg)
लेकिन इसके बाद पाया गया कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की चोट काफी गंभीर है. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद उनका स्कैन किया गया था. इससे चोट की गंभीरता का पता चला है. अगर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की माने तो सूर्या के टखने में ग्रेड टू टियर है. इसके चलते वह कम से कम 6 से 7 हफ्ते तक क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.यानि इसे साफ़ होता है कि वह अफनिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली 3 मैच की टी20 सीरीज में नजर नहीं नजर आएंगे.
कैसा रहा सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन?
सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 60 मैच खेले हैं, जिसकी 58 पारियों में उन्होंने 45.55 की औसत और 171.55 की स्ट्राइक रेट से 2,141 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 117 रन रहा है.
अफगानिस्तान का भारत दौरा 2024 -
11 जनवरी: पहला टी20 मैच, मोहाली
14 जनवरी: दूसरा टी20 मैच, इंदौर
17 जनवरी: तीसरा टी20 मैच, बेंगलुरु
नोट - सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेले जाएंगे
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, हार्दिक के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर