Suryakumar Yadav को लेकर T20 वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर, करोड़ों भारतीय फैंस को लगेगा झटका
Suryakumar Yadav को लेकर T20 वर्ल्ड कप से पहले आई बुरी खबर, करोड़ों भारतीय फैंस को लगेगा झटका

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की क्रिकेट मैदान पर वापसी हो चुकी है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। आईपीएल 2024 के जरिए उन्होंने शानदार कमबैक किया है। लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उन पर अचानक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….

Suryakumar Yadav की विश्व कप से पहले बड़ी मुश्किलें 

  • पिछले दो सालों में 32 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले ने टी20 क्रिकेट में जमकर आग उगली है। साल 2022 से ही वह इस फॉर्मेट में तबाही मचाते नजर आ रहे हैं। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत ही वह आईसीसी टी20 रैंकिंग के पहले पायदान पर कब्जा कर पाए हैं।
  • लेकिन अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सूर्यकुमार यादव की बादशाहत खतरे में नजर आ रही है। उनके पहला स्थान छीनने के लिए पाकिस्तान टीम का खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहा है।
  • दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग में 800 की रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव के पास 861 रेटिंग हैं। मतलब वह स्काई से 61 रेटिंग पीछे हैं।
  • वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। अगर वह सभी मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर लेते हैं तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। हालांकि, मोहम्मद रिजवान से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट का नाम मौजूद है।

Suryakumar Yadav के लिए काल बना यह खिलाड़ी 

  • लेकिन वह मौजूदा समय में भारत में खेले जा रहे आईपीएल का हिस्सा हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी टी20 क्रिकेट से दूर हैं। इसलिए मोहम्मद रिजवान के पास पहले स्थान पर जाने का सुनहरा मौका है।
  • बता दें कि पिछले तक सूर्यकुमार यादव की आईसीसी टी20 रैंकिंग में रेटिंग 910 तक चली गई थी। लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो जाने के कारण उन्हें काफी घाटा हुआ। अपनी इंजरी के चलते वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रैंकिंग में उनका पहले स्थान से हटना भारतीय फैंस के लिए किसी बड़ी बुरी खबर से कम नहीं है। बता दें कि पिछले तक सूर्यकुमार यादव की आईसीसी टी20 रैंकिंग में रेटिंग 910 तक चली गई थी।
  • लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो जाने के कारण उन्हें काफी घाटा हुआ। अपनी इंजरी के चलते वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रैंकिंग में उनका पहले स्थान से हटना भारतीय फैंस के लिए किसी बड़ी बुरी खबर से कम नहीं है। मालूम हो कि विश्व कप का आगाज दो जून से होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां