टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये फ्लॉप खिलाड़ी, फिर भी एशिया कप-वर्ल्ड कप में जगह है पक्की, इस वजह से मिलता है मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asia Cup 2023: टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है ये फ्लॉप खिलाड़ी, फिर भी एशिया कप-वर्ल्ड कप में जगह है पक्की

बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. माना जा रहा है वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द किया जाएगा.

यानी इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी को ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी. लेकिन एशिया कप के लिए टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को चुना गया, जो फ्लॉप प्रदर्शन भी करेगा तो भी उसे वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी.

Asia Cup 2023 में सूर्यकुमार यादव को मौका मिला

Suryakumar yadav

मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है. लेकिन माना जा रहा है कि भले ही वह आगामी टूर्नामेंट में कमाल का खेल न दिखा पाएं. फिर भी उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम मैनेजमेंट को उन पर भरोसा है. सूर्या कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. इसका उदाहरण उनके टी20 प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है.

इन्हीं गुणों के कारण मौका मिल रहा है

Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव उस कद के खिलाड़ी हैं, जो सेट होने के बाद कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के कारण सूर्या टीम के लिए परफेक्ट फिनिशर साबित हो सकते हैं. इन्हीं खूबियों के चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विश्व कप से पहले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में सूर्यकुमार यादव को एक और मौका दिया है.
अगर वह इस टूर्नामेंट में थोड़ा भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो पूरी संभावना है कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी.

सूर्यकुमार यादव का करियर खराब है

मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा दिखाया. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मौका दिया गया है. बता दें कि सूर्या ने जुलाई 2021 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं.

ये भी पढ़ें :विदेश में एस श्रीसंत का कोहराम, थर-थर कांपे पाकिस्तानी बल्लेबाज, घातक गेंदबाजी कर इन 3 खिलाड़ियों का किया शिकार  

asia cup 2023 Suryakumar Yadav World Cup 2023