"बचपन में मुझे बैटिंग करते हुए नहीं देखा होगा", राहुल द्रविड़ की बात पर छूट गई सूर्यकुमार की हंसी, वायरल हुआ मजेदार VIDEO
Published - 08 Jan 2023, 05:33 AM

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया। इसी बीच हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी उनके इस प्रदर्शन के कायल हो गए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद जिस तरह से सूर्या बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे वह हैरान हैं। वहीं, जब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सूर्या ने उन्हें बचपन में बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा होगा, तो भारत के मिस्टर 360 डिग्री ने मजेदार जवाब दे महफिलें ही लूट ली।
Rahul Dravid की इस बात का Suryakumar Yadav ने दिया मजेदार जवाब
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने चैनल बीसीसीआई टीवी पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल ने सूर्या की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने टीम के इस बल्लेबाज के मजे भी लिए।
उन्होंने कहा कि ‘‘मुझे पक्का यकीन है कि जब आपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की होगी तो कम से कम मुझे तो बैटिंग करते हुए नहीं ही देखते होगे।’’ उनकी इस बात को सुनकर यादव अपनी हंसी पर अंकुश ना पा सके और जोर-जोर से हंसने लगे। उन्होंने राहुल की इस बात का मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘‘नहीं ऐसा नहीं है, मैंने आपकी बैटिंग काफी देखी है।’’
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1611950194672664580?s=20&t=qo9RviNBL1ZStkt6SoTtcg
Rahul Dravid ने Suryakumar Yadav से किया ये सवाल
राहुल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सूर्यकुमार आपकी यह पारी वाकई सबसे अलग है। आप जिस फॉर्म में हैं, मैं हर बार यही सोचता हूं कि मैंने इससे अच्छी टी20 पारी नहीं देखी है। लेकिन आप हमें और बेहतर कुछ दिखा देते हो। साथ ही उन्होंने 32 वर्षीय बल्लेबाज से सवाल किया कि अगर मैं आपसे अब तक खेली गई सभी पारियों में से एक या दो बेस्ट पारियां चुनने के लिए कहूं तो आपका जवाब क्या होगा? ऐसे में उन्होंने किसी एक पारी को न चुनते हुए जवाब दिया कि,
‘‘मैंने उन सभी कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का आनंद लिया, जहां मैं बल्लेबाजी करने गया था, और मैं वास्तव में एक पारी नहीं चुन सकता हूं। वास्तव में मेरे लिए एक चुनना मुश्किल है। क्योंकि मैं मैंने पिछले साल जो कुछ भी किया उसका आनंद लिया और फिर से वही कर रहा हूं। जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो बस इंजॉय करने की कोशिश करता हूं। जितना संभव हो सके खुद को मैदान पर अपने खेल के जरिए जाहिर करना चाहता हूं। अगर यह मेरे और टीम के लिए अच्छा काम करता है, तो मैं खुश हूं।’’
गौरतलब है कि सूर्याकुमार ने पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेल 51 गेंदों पर 112 रन बनाए। ये उनके टी20 क्रिकेट करियर का तीसरा शतक था। उनकी इसी पारी के दम पर भारतीय टीम दूसरे मैच जीत कर इस सीरीज पर कब्जा कर सकी।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर