भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं। वहीं, इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर दर्शन के लिए गए। भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने तड़के की सुबह भस्म आरती में सम्मिलित होकर युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ भी मांगी।
Suryakumar Yadav समेत इन भारतीय खिलाड़ियों ने मांगी पंत के रिकवर होने की दुआ
दरअसल, भारतीय टीम के खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं। लेकिन इस मैच से पहले स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के किए। महाकाल की पूजा करने के बाद ये सभी खिलाड़ी प्रसिद्ध भस्म आरती का भी हिस्सा बने।
उन्होंने विधिविधान समेत पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। टीम इंडिया के ये तीनों खिलाड़ी धोती चोला पहने भक्ति में लीन होकर ओम नमः शिवाय जपते हुए दिखाई दिए। जानकारी के लिए बता दें कि बाबा महाकाल की भस्म आरती की अनोखी बात ये है कि इसमें ताजा मुरदों की भस्म से महाकाल का श्रृंगार किया जाता है।
Suryakumar Yadav ने मीडिया से कही ये बात
पूजा पुर्ण हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मीडिया को बताया कि महाकाल दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, अब उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार है।
इसी के साथ बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 26 गेंदों पर 31 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। अब इस सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
Watch | @surya_14kumar, @imkuldeep18, and @Sundarwashi5 pray for @RishabhPant17's speedy recovery at Mahakaleshwar Temple ahead of IND vs NZ 3rd ODI 2023
— The New Indian (@TheNewIndian_in) January 23, 2023
Suryakumar Yadav said, "His return is very crucial"
Report by @RudraRaviSharma pic.twitter.com/ox5R5lJyey
यह भी पढ़ें: विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? कौन है इस दौर का बेहतर खिलाड़ी, कपिल देव ने ऐसा जवाब देकर जीत लिया फैंस का दिल