''मैं उनकी बराबरी...", सूर्यकुमार यादव का यह बयान जीत लेगा आपका दिल, रोहित-विराट को लेकर बोल गए बड़ी बात
Published - 26 Dec 2022, 08:37 AM

Table of Contents
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों में दिल में खास जगह बनाई है. सूर्या मैदान पर 360 गेम खेलते हैं. यह बिल्कुल वैसे ही जैसा कभी एबी डिविलियर्स मैदान पर खेलते थे. यादव का बल्लेबाजी करने का अपना ही खास स्टाइल है.
वह पहली ही गेंद से लैप शॉट्स, लेट कट्स, कीपर के सर के ऊपर से रैम्प शॉट ऐसे खेलते हैं. जैसे ड्रेसिंग रूप से सेट होकर आए हैं. हालांकि टीम के बल्लेबाज कोहली-रोहित ने भी अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में दबदबा दिखाया है. सूर्यकुमार यादव ने इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ करते बड़ा बयान दिया है.
SuryaKumar Yadav ने कोहली-रोहित की तारीफ में पढ़े कसीदें
टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े कर्तीमान अपने नाम किए हैं. जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है. एक शेर है तो दूसरा खिलाड़ी सवा शेर है.
विराट सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी है तो वहीं हिटमैन व्यक्तिगत रूप से 200 रन बनाने का कारनामा एक बार बल्कि 3 बार कर रखता है. जिनकी तारीफ में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा,
मैं कोहली और रोहित के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए बहुत भाग्यशाली हूं, उन्होंने जो कुछ हासिल किया है, मुझे नहीं पता कि मैं उनकी बराबरी कर भी पाऊंगा या नहीं"
Suryakumar Yadav (in PTI) said "I am very lucky to share the dressing room with Kohli & Rohit - things they have achieved, I don't know I will be ever able to achieve it".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2022
साल 2022 में सूर्यकुमार ने टी20 में बनाए सबसे ज्यादा रन
साल 2022 अलविदा कहने के लिए दहलीज पर खड़ा है. 5 दिन बाद साल 2023 लग जाएगा. लेकिन साल 2022 में जब सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज की बात की जाएगी तो उस लिस्ट में सबसे पहले सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का नाम आएगा.
जिन्होंने 32 टी20 मैचों में लगभग 57 की शानदार औसत से 1164 रन बनाए हैं. वह यह कारनाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने इस मामले में किंग कोहली और हिटमैन को भी पीछे छोड़ दिया है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर