वर्ल्ड कप 2023 खेलने लायक नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हर बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कटवाते हैं नाक

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 खेलने लायक नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हर बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कटवाते हैं नाक

World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है. इसके लिए बीसीसीआई ने पिछले मंगलवार को मेगा इवेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है.

इस दौरान तीन ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, जिनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि, इसके बावजूद ये 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar yadav

लिस्ट में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है. मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है. लेकिन आपको बता दें कि वनडे में सूर्य का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. टी20 का ये स्टार खिलाड़ी वनडे में अक्सर परेशानी में नजर आया है.

इसका सबूत 31 साल के खिलाड़ी का हालिया वनडे रिकॉर्ड है. टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज का वनडे में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 24 पारियों में वह 24.33 की औसत से सिर्फ 511 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका टॉप स्कोर 64 रन रहा है.

केएल राहुल

KL Rahul

इसके अलावा दूसरा नाम आता है केएल राहुल का. आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल को भी जगह मिली है. वनडे क्रिकेट में राहुल का प्रदर्शन बेहद शानदार है. उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है. लेकिन इसके बावजूद वह वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार नहीं थे.

इसकी वजह आईसीसी टूर्नामेंट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन रहा. बड़े टूर्नामेंटों में राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वर्ल्ड कप के 9 मैचों में राहुल ने 25 की औसत से सिर्फ 225 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 69 रन रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 135 से नीचे रहा है. इस दौरान उन्होंने तीन बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. हालाँकि, उन्होंने ये सभी रन छोटी टीमों के खिलाफ खेलते हुए बनाए.

शार्दुल ठाकुर

Shardul thakur

सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के अलावा अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वो खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर. आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर को विश्व कप 2023(World Cup 2023) की 15 सदस्यीय टीम में भी चुना गया है. आपको बता दें कि शार्दुल को लेने के पीछे तर्क यह कहा जा रहा है कि वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. लेकिन हाल ही में हुए एशिया कप के दो मैचों में कुछ अलग ही देखने को मिला.

शार्दुल ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की और इस मैच में वह बेहद निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच में उनकी गेंदबाजी देखने को मिली, जहां वह फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 4 ओवर फेंके और 26 रन दिए. हालांकि उन्होंने 1 विकेट लिया लेकिन खूब रन लुटाए. उनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह भी विश्व कप में जगह पाने के हकदार नहीं थे.

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह बने कप्तान, रुतुराज समेत इन 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

kl rahul Shardul Thakur Suryakumar Yadav World Cup 2023