T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक ये 5 खिलाड़ी चोटिल होकर हुए बाहर!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक ये 5 खिलाड़ी चोटिल होकर हुए बाहर!

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आएगी। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की मेजबानी की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज और अमेरिका को दी गई है। वहीं, टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 5 जून से होगी।

आयरलैंड के खिलाफ भारत को वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का अपना पहला मैच खेलना है। भारतीय फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पांच स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। ये खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं।  ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है वो पांच भारतीय खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले इंजर्ड हो गए हैं।

T20 World Cup 2024 से पहले चोटिल हुए ये 5 भारतीय खिलाड़ी

केएल राहुल

publive-image

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। क्वाड्रिसेप्स की सर्जरी की वजह से उन्हें सीरीज के अंतिम हर मैच से बाहर होना पड़ा। हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के बाद खबर आई थी कि वह 90 प्रतिशत फिट हो चुके हैं। लेकिन वह टीम में वापसी नहीं कर पाए और उन्हें ब्रेक दिया गया। वहीं, अब केएल राहुल इलाज के लिए लंदन गए हुए हैं। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ((T20 World Cup 2024) ) से बाहर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

शिवम दुबे

publive-image

साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे भी चोटिल हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 के एक मैच के दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझना पड़ा। इसकी वजह से शिवम दुबे ने कई मैच भी मिस किए। हालांकि, अभी तक उनकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है। बता दें कि अफगानिस्तान सीरीज में शिवम दुबे कमाल के नजर आए थे। धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने खूब रन कुटें थे। इसकी वजह से उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह दी।

सूर्यकुमार यादव

publive-image

टी20 क्रिकेट की दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से धूम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया से दूर हुए कई महीने हो गए हैं। पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में उन्हें चोट लग गई थी। इसके बाद से ही वह रिकवरी में जुटें हुए हैं। लेकिन अभी तक वह पूरे तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 ((T20 World Cup 2024) ) से पहले सूर्यकुमार यादव का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। स्काई टी20 क्रिकेट के अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में उनके नाम पहला स्थान दर्ज है। उन्होंने 60 टी20 मैच में चार शत्तक और 17 अर्धशतक की मदद से 3249 रन बनाए हैं।

मोहम्मद शमी 

publive-image

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने वाले मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। विश्व कप 2023 में उनके एंकल में चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई ने ब्रेक दिया। हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपनी सर्जरी की जानकारी दी थी। ऐसे में अब उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में तीन-चार महीने लग सकते हैं। लिहाजा, कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 ((T20 World Cup 2024) ) से रुलड आउट किया जा सकता है। विश्व कप 2023 के शानदार प्रदर्शन के बाद उनका आगामी वर्ल्ड कप से पहला होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।

रोहित शर्मा 

publive-image

इस सूची का आखिरी नाम है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन कर युवाओं के सामने शानदार बल्लेबाजी की मिसाल कायम की है। लेकिन धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दौरान उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा। इसके चलते उन्हें बेंच पर बैठाया गया और जसप्रीत बुमराह ने उनकी जगह टीम की कमान संभाली।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि रोहित शर्मा कको पीठ में अकड़न की समस्या हुई है, जिसको ठीक होने में समय लग सकता है। लिहाजा, अब फैंस उनकी तेज रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul Suryakumar Yadav ICC T20 World Cup Shivam Dubey