IND vs SA टी20 सीरीज में कोच गंभीर के लाड़ले को बेंच पर बैठाने को तैयार सूर्या, एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल
Published - 09 Dec 2025, 01:35 PM | Updated - 09 Dec 2025, 01:45 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं और भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2 -1 से अपने नाम कर लिया हैं। अब इन दोनों टीमों के बीच आज से पांच मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज़ होने जा रहा हैं और इस सीरीज का पहला मुक़ाबला कटक में खेला जाएगा।
इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के लाड़ले को पूरी सीरीज में बेंच पर बैठाने को तैयार हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव और उस खिलाड़ी को एक भी मुक़ाबले में खिलाना मुश्किल नज़र आता हैं। आइये जानते हैं उनकी जगह किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह ?
IND vs SA: इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा टी 20 सीरीज में मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज़ को लेकर जिस खिलाड़ी पर सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वह भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के पसंदीदा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा हैं। राणा को हाल के महीनों में तीनों फॉर्मेट में लगातार अवसर मिले हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप प्रभावी नहीं रहा। इसी कारण उन्हें बार-बार मौके दिए जाने पर सवाल भी उठने लगे हैं।
अब इस टी20 सीरीज़ में उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना काफी मुश्किल माना जा रहा है। टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर एक अन्य भारतीय तेज़ गेंदबाज़ को मौका देने पर विचार कर रहा है, जो मौजूदा फॉर्म और विकेट लेने की क्षमता के आधार पर अधिक बेहतर विकल्प माना जा रहा है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में हर्षित राणा का खराब प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में हर्षित राणा का प्रदर्शन भारतीय टीम की उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। अब तक खेले गए 5 टी20I मैचों में उन्होंने केवल 5 विकेट ही हासिल किए हैं। उनका बॉलिंग औसत 27.80 और इकॉनमी रेट 10.69 रहा है, जो टी20 फॉर्मेट के हिसाब से काफी महंगा माना जाता है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी 3/33 रही, लेकिन उनमें विकेट लेने की निरंतरता की कमी साफ दिखाई दी।
डेथ ओवर्स में वह बार-बार रन लीक करते नज़र आए, जिससे टीम को महत्वपूर्ण मौकों पर नुकसान झेलना पड़ा। इसी अस्थिर प्रदर्शन और उच्च इकॉनमी रेट के कारण टीम मैनेजमेंट उनके बजाय अधिक भरोसेमंद विकल्पों को शामिल करने की ओर झुक रहा है और माना जा रहा है कि इस टी20 सीरीज़ (IND vs SA) में उनका बाहर बैठना लगभग तय है।
हर्षित राणा की जगह जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी
टी20 सीरीज़ (IND vs SA) में हर्षित राणा के स्थान पर भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। बुमराह को वनडे सीरीज़ में आराम दिया गया था, लेकिन टी20 मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें रणनीतिक रूप से वनडे से बाहर रखकर इस सीरीज़ (IND vs SA) में अवसर दिया है, ताकि वह अपनी मैच फिटनेस पर काम कर सकें और आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर सकें।
ये भी पढ़े : जोश हेजलवूड के बाद अब इस खूंखार खिलाड़ी का एशेज सीरीज से कटा पत्ता, टीम को लगा तगड़ा झटका
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।