एशिया कप से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव, तो कोच गंभीर अपने खास शिष्य को सौपेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
Published - 04 Aug 2025, 05:09 PM | Updated - 04 Aug 2025, 05:12 PM

Suryakumar Yadav: एशिया कप का बिगुल बज चुका है। 9 सिंतबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। तमाम अटकलों के बाद ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदारी भी पेश कर रही है। इवेंट यूएई में आयोजित होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम को यूएई के मैदान पर खेलने का अनुभव भी है।
लेकिन इसी बीच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर खबर आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे। जिसके बाद ये कहा जा रहा है कि टीम इंडिया की कमान हेड कोच गौतम गंभीर टीम में अपने शिष्य को दे सकते हैं। हाल ही इस खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। गौतम गंभीर इस युवा खिलाड़ी पर काफी भरोसा भी दिखा रहे हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
एशिया कप 2025 से बाहर होंगे Suryakumar Yadav?

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इवेंट से बाहर होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के समय सूर्या भी इंग्लैंड पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने पहले टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन का लुप्फ उठाया और फिर इसके बाद खिलाड़ी ने हर्निया का ऑपरेशन भी कराया। अब 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है। इसी ऑपरेशन के मद्देनजर कहा जा रहा है कि एशिया कप में सूर्यकुमार यादव शिरकत नहीं कर पाएंगे।
सूर्या की गैर-मौजूदगी में गंभीर इस खिलाड़ी को दे सकते हैं कप्तानी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की मौजूदगी में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। गौतम गंभीर टीम के नए कप्तान को हर मुकाम पर पूरी तरह से सपोर्ट करते भी दिखे हैं। इसके बाद ये कहा जा रहा है कि अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिटनेस इश्यू की वजह से टीम की कप्तानी के लिए फिट नहीं होते हैं, तो उस अवस्था में गौतम गंभीर शुभमन गिल को कप्तान बनाने का सुझाव रख सकते हैं।
शुभमन गिल ने हाल-फिलहाल में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है। वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने प्ले-ऑफ का सफर किया था। सिर्फ ये ही नहीं, वो टेस्ट टीम के कप्तान भी बन गए हैं। ऐसे में सूर्या (Suryakumar Yadav) की गैर-मौजूदगी में वो टी-2- टीम की कप्तानी करते भी दिख सकते हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड-
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
Asia Cup 2025 में भारत का शेड्यूल
डिस्क्लेमर- मौजूदा समय में एशिया कप के लिए अभी टीम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की गैर-मौजूदगी में टीम की कप्तानी किसे दी जाएगी, ये अभी नहीं बताया गया है। लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज शुभभमन गिल भी इस रेस में शामिल हैं, ये कहा जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर