फाइनल में जिसने बचाई थी टीम इंडिया की लाज, उसे सूर्यकुमार यादव नहीं डाल रहे घास, बर्बाद करने पर तुले करियर
By Alsaba Zaya
Published - 29 Jul 2024, 09:17 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. गौतम गंभीर की कोचिंग और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया जा रहा है. हालांकि एक खिलाड़ी को अब तक श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 टी-20 मैच में मौका नहीं मिला है, जबकि इस खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था. साथ ही इस खिलाड़ी ने फाइनल में अपने बल्ले का जौहर भी दिखाया था.
Suryakumar Yadav ने नहीं दिया मौका
- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम का नया टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)को बनाया गया है. वो श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 मैच में कप्तानी भी कर रहे हैं.
- लेकिन उन्होंने अब तक खेले गए 2 मैच में शिवम दुबे को मौका नहीं दिया है. दुबे ने भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में कई मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की थी.
- खासकर उन्होंने भारत के लिए मुश्किल परिस्थिति में शानदार बल्लेबाज़ी कर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान भी निभाया था. लेकिन सूर्या उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं.
इस खिलाड़ी को मिल रहा है मौका
- भारतीय टीम में दुबे की जगह पर रियान पराग को मौका दिया जा रहा है. उन्हें, अब तक खेले गए 2 मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. हालांकि वो अपनी बल्लेबाज़ी से खासा कमाल नहीं कर सके हैं.
- पहले मैच में उन्होंने केवल 7 रनों की पारी खेली थी.जबकि वो अपनी बल्लेबाज़ी से भारत के लिए आखिरी 2 ओवर में अधिक रन जोड़ सकते थे. लेकिन उन्होंने निराश किया. हालांकि बाद में उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे.
दुबे के लिए शानदार रहा विश्व कप 2024
- आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद दुबे ने टी-20 विश्व कप में 2024 में खेले गए 8 मैच में 133 रनों को अपने नाम किया था.
- खासकर फाइनल में उन्होंने 16 गेंद में 27 रनों की अहम पारी खेली थी. वहीं आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 36 की शानदार औसत के साथ 396 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक अपने नाम किया.
Tagged:
team india Shivam Dube Suryakumar Yadav IND vs SL