सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिलहाल अपनी चोट के कारण कोई भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. विश्व कप 2023 के बाद सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेली थी. अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में उन्हें फिल्डिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका उपचार बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में चल रहा है. इसी बीच विस्फोटक बल्लेबाज़ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो ग्राउंड्स स्टाफ के तौर पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं.
Suryakumar Yadav काम करते हुए आए नजर
अपने उपचार के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में वक्त गुज़ार रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया, जिसमें वो ग्राउंड स्टाफ की नौकरी करते हुए देखे जा रहे हैं. वो इस दौरान रोलर पर बैठे नज़र आए, जिसमें वे ग्राउंड्स मैन से चर्चा कर रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने जॉनी लीवर और राजपाल यादव का वॉयस ओवर लगाया है, जिसे फैंस खासा पसंद कर रहे हैं. सूर्या को कॉमेडी फिल्में देखना खासा पसंद है और वे फैंस के साथ इस प्रकार की वीडियो साझा करने से पीछे नहीं हटते हैं.
यहां देखें वीडियो-
विश्व कप के बाद शानदार प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव ने औसतन प्रदर्शन किया था. हालांकि मेगा इवेंट के बाद उन्हें बोर्ड ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए उन्हें कप्तान बनाया था. उन्होंने भी शानदार कप्तानी क परिचय दिया और भारत को 4-1 से सीरीज़ जीताई. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ में भारत की कप्तानी संभालने का मौका मिला, जिसमें सूर्या ने सीरीज़ 1-1 से बराबर की. पहला मैच बारिश के कारण रदद् हो गया था, जबकि तीसरे मैच में सूर्या ने 100 रनों की पारी खेली थी.
आईपीएल 2024 में दिखेगा एक्शन
आईपीएल 2024 के ज़रिए सूर्यकुमार यादव मैदान पर वापसी करेंगे. उन्होंने पिछले साल भी मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैच में 43.21 की औसत के साथ 605 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले था. खास बात ये थी कि उन्होंने पूरे सीज़न 181.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने कर दिया वापसी का ऐलान, आगे बढ़कर 1 हाथ से जड़ दिया तूफ़ानी SIX, वायरल हुआ VIDEO
ये भी पढे़ें: 5 आसान पॉइंट्स में समझे, क्यों IPL 2024 में एमएस धोनी को नहीं लेना चाहिए संन्यास