पहलगाम हमले वाले मामले में बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, कप्तान के खिलाफ हुई सुनवाई, झेलनी पड़ेगी अब ऐसी सजा

Published - 26 Sep 2025, 12:16 PM | Updated - 26 Sep 2025, 12:31 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपने बयानों और मैदान पर किए गए व्यवहार के चलते विवादों में घिर गए हैं। मामला इतना बढ़ गया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आधिकारिक सुनवाई करनी पड़ी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सूर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें दुबई में मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश होना पड़ा। इसके बाद क्या कुछ फैसला हुआ जानेंगे, इस खबर में....?

आईसीसी की सुनवाई में पेश हुए Suryakumar Yadav

आईसीसी ने साफ तौर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चेतावनी दी है कि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह का राजनीतिक बयान देने से परहेज करना होगा। अब सवाल यह उठता है कि सूर्या पर क्या कार्रवाई होगी और पाकिस्तान के खिलाड़ियों हारिस रऊफ व साहिबजादा फरहान के खिलाफ दायर शिकायत का क्या परिणाम निकलेगा।

भारतीय कप्तान गुरुवार को दुबई में आईसीसी की आधिकारिक सुनवाई में शामिल हुए। उनके साथ बीसीसीआई के सीओओ हेमंग अमीन और क्रिकेट संचालन प्रबंधक सुमीत मल्लापुरकर भी मौजूद थे। सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो क्लिप दिखाए गए, जिसमें उन्होंने भारत की जीत को भारतीय सेना और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित किया था। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति भी एकजुटता जताई थी।

मैच रेफरी रिचर्ड रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को समझाया कि खेल से जुड़े मंच पर राजनीतिक बयानबाजी नहीं की जानी चाहिए। आईसीसी ने साफ किया कि यदि हर कप्तान और खिलाड़ी इस तरह बयान देंगे तो क्रिकेट को राजनीति से अलग रखना मुश्किल हो जाएगा। चूंकि मामला लेवल-1 श्रेणी का है, इसलिए यह चेतावनी या फिर 15 प्रतिशत मैच फीस कटौती तक सीमित हो सकता है।

पाकिस्तान खिलाड़ियों के खिलाफ भारत की शिकायत

सिर्फ सूर्या ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों के खिलाफ भी विवाद खड़ा हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुपर-4 चरण के मुकाबले में साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ द्वारा किए गए ‘भड़काऊ इशारों’ की शिकायत आईसीसी से की है।

रऊफ ने मैदान पर बार-बार विमान दुर्घटना का इशारा किया, जबकि फरहान ने बल्ले से बंदूक चलाने जैसी हरकत की थी। भारतीय समर्थकों ने इन इशारों को भारत विरोधी और राजनीतिक संदेश से जोड़कर देखा। यही वजह रही कि बीसीसीआई ने तुरंत आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शुक्रवार को आईसीसी पैनल के सामने पेश होना होगा।

पीसीबी और एसीसी चेयरमैन का रवैया

इस विवाद को और हवा दी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इशारा करते नजर आए। नकवी ने इशारों-इशारों में इस वीडियो को हारिस रऊफ की हरकत से जोड़ा।

नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और अक्सर भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी करते रहे हैं। अब यह भी देखने वाली बात होगी कि फाइनल में पहुंची भारतीय टीम एसीसी चेयरमैन के साथ मंच साझा करेगी या नहीं। बीसीसीआई और आईसीसी के अधिकारी इस पर भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

खेल भावना और राजनीतिक बयानबाजी पर बड़ा सवाल

इस पूरे विवाद ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर खेल भावना और राजनीति के बीच की रेखा कहां खींची जानी चाहिए। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कहना था कि “खेल भावना से बढ़कर कुछ नहीं है,” लेकिन उनके बयान और व्यवहार को आईसीसी ने राजनीतिक रंग दे दिया। दूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाड़ियों की हरकतें भी खेल की मर्यादा के खिलाफ मानी जा रही हैं।

आईसीसी को अब इस मामले में संतुलन साधना होगा। यदि सूर्या को सजा मिलती है तो यह साफ संदेश जाएगा कि मैदान पर केवल खेल की ही बात होगी। वहीं, अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी दोषी ठहराया जाता है, तो यह खिलाड़ियों के लिए चेतावनी होगी कि भड़काऊ इशारे और बयान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Tagged:

icc india vs pakistan ACC Asia Cup 2025 SuryakumarYadav Pahalgam Attack