IND vs NZ 2021: 3 टी20 मैचो की सीरीज में न्यूजीलैंड का सुपड़ा साफ़ करने के बाद अब भारतीय टीम 25 नवम्बर से शुरू होने जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरेगी. अब खबर ये आ रही है कि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस 2 टेस्ट मैचो के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.
आपको बता दूँ कि, कानपूर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का एलान हो चूका है. विराट (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाने (Ajinkya Rahane) को टीम की कमान सौंपी गयी है. हालाँकि मुंबई में होने वाले दुसरे टेस्ट मैच के लिए विराट वापस आ जायेंगे और टीम की कप्तानी संभालेंगे.
Suryakumar yadav बन सकते है भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा
25 नवम्बर से कानपुर में शुरू हो रही पहले टेस्ट के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 2 मैचो की टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत हो जाएगी. पहले मुकाबलें में विराट की अनुपस्थिति में रहाणे के हाथो में टीम की कमान होगी. तो वही दुसरे मुकाबलें में विराट वापस आकर टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आयेंगे. अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसी खबर सामने आ रही है कि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. इससे पहले उन्हें हाल में हुई इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल किया गया था. हालाँकि वहां उन्हें अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था.
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दिखा चुके है अपना जलवा
मिड डे में छपी खबर के मुताबिक टीम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “सूर्यकुमार (Suryakumar yadav) टेस्ट टीम में वापसी करेंगे. वो कोलकाता से कानपुर में भारत की टेस्ट टीम में शामिल होंगे. मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) ने 11 टी20 आई और तीन वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. यादव के नाम 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 44 की औसत से 5356 रन दर्ज़ हैं, जिसमें उन्होंने 14 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं.