ICC Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से आज यानि 10 अगस्त को टी20 प्रारूप में बल्लेबाजो के लिए ताजा रैंकिंग जारी की गई है। जिसके अनुसार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से इस सूची में शीर्ष पर पहुंचने का सपना दूर हो गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-2 का स्थान अपने नाम किया था। लेकिन अब उनके और नंबर-1 पर काबिज पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बीच अंकों का फासला बढ़ गया है।
Suryakumar Yadav को हुआ 11 अंकों का नुकसान
ताजा आईसीसी रैंकिंग के अनुसार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 11 अंकों का नुकसान हुआ है, वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी 816 रेटिंग अंकों के साथ नंबर-2 की पोजीशन पर पहुंच गया था।
जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सूर्य अब जल्द ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़कर नंबर-1 की गद्दी अपने नाम कर लेंगे। लेकिन ऐसा संभव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है, 11 अंकों की कटौती के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 805 अंकों पर आकर ठहर गए हैं।
हालांकि उनके स्थान में गिरावट नहीं आई है। लेकिन अब 818 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज बाबर और सूर्यकुमार के बीच 13 अंकों का फासला हो चुका है। जिसको पाटना भारतीय बल्लेबाज के लिए परेशानी का सबब हो सकता है।
गौतम गंभीर और केएल राहुल भी नहीं बन पाए थे नंबर-1
आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजो की नंबर-2 की पोजीशन के बाद नीचे खिसकने की बात कोई नई नहीं है। इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और केएल राहुल भी इसी प्रकार दूसरे नंबर पर पहुंचने के बाद शीर्ष पर काबिज होने में कामयाब नहीं हुए थे।
फरवरी 2008 में गौतम ने 612 रेटिंग पॉइंट के साथ लंबी छलांग लगाते हुए आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरी पोजीशन अपने नाम की। लेकिन वे नंबर-1 पर काबिज मिस्बाह उल हक से 45 पॉइंट पीछे थे। अंत में साल 2009 में श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गौतम कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए, जिसके बाद उनकी आईसीसी रैंकिंग में लगातार गिरावट आती गई।
वहीं साल 2018 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद नंबर-2 पर काबिज हो गए थे, उस समय ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 900 पॉइंट के साथ टॉप पर थे और राहुल के नाम 854 अंक थे। लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में राहुल के बल्ले से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं निकले।