सूर्यकुमार यादव को ICC रैंकिंग में हुआ बंपर फायदा, बाबर से निकले कोसों आगे, जल्द रिजवान को पछाड़ तोड़ेंगे पाकिस्तान का घमंड

author-image
Mohit Kumar
New Update
Suryakumar Yadav - ICC ranking 5 October

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में अपने जीवन के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। साल 2022 पूरी तरह से दायें हाथ के बल्लेबाज के लुए करियर का मील का पत्थर साबित हो रहा है। इसका असर उनके रिकॉर्ड्स के साथ ही आईसीसी रैंकिंग पर भी देखने को मिला है। आज यानि 5 अक्टूबर को आईसीसी की ओर से टी20 रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें सूर्यकुमार यादव को बड़ा फायदा हुआ है, जिसके साथ वे खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में बादशाहत हासिल करने की दहलीज पर खड़े हो गए हैं।

Suryakumar Yadav को हुआ 37 अंकों का फायदा

ICC Ranking 5th October

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मौजूदा समय में विश्व के सबसे बेहतरीन लिमिटेड ओवर के खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। खासकर टी20 फॉर्मेट में उनके बल्ले से निकला रनों का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं सूर्या का स्ट्राइक रेट भी सभी खिलाड़ियों से बेहतर है, मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाने की उनकी काबिलियत की दुनिया कायल है ही।

हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी सूर्यकुमार का जलवा बरकरार रहा। इस सीरीज की शुरुआत से पहले सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में 801 अंकों पर थे, लेकिन अब शानदार प्रदर्शन के चलते अब वह 37 अंकों के इजाफे के साथ 838 अंकों पर पहुंच चुके हैं। हालांकि उनकी पोजीशन में कुछ बदलाव नहीं आया है, लेकिन अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम(801) से वह अंकों के मामले में कोसों दूर निकल चुके हैं।

ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) किसी भी वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज पाकिस्तानी के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान(854) से उनका ताज छीन सकते हैं, क्योंकि अब रिजवान और सूर्या के बीच महज 16 अंकों का फासला शेष है।

IND vs SA सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए थे Suryakumar Yadav

image

इसके साथ ही आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था। इस शृंखला में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 3 मैचों में 195 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 119 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। अब सूर्यकुमार से भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में भी इसी प्रकार की उम्मीद रहने वाली है, क्योंकि वे अपने प्रदर्शन के चलते भारत की बल्लेबाजी की अहम धुरी बन चुके हैं।

Suryakumar Yadav ICC T20 Ranking