मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेदबाज़ों की कुटाई कर लगाई चौके-छक्के की झड़ी, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Alsaba Zaya
New Update
मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से मचाया कोहराम, गेदबाज़ों की कुटाई कर लगाई चौके-छक्के की झड़ी, वायरल हुआ VIDEO

पांच बार का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीज़न बेहद ही खराब रही है. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में मुबंई को आठ विकेट से मात खानी पड़ी थी. इस मैच में मुंबई के टॉप-आर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया था उसमें विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का भी नाम आता है.

सूर्या ने इस मैच में 16 गेंद का सामना करते हुए 15 रन बनाए थे. लेकिन अब आने वाले मैच के लिए सूर्यकुमार यादव नेट अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनके चौके और छक्के देखने के बाद विरोधियों की नींद उड़ गई है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सूर्यकुमार यादव ने नेट पर लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी

publive-image

इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से साझा किया है. जिसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला गरजते हुए नज़र आ रहा है. सूर्या नेट के अंदर चौके और छक्के की बरसात कर रहे हैं. वह अपना पंसदीदा शॉट 360 भी खेलते हुए नज़र आए.

इसके अलावा वह कवर ड्राईव और पुल शॉट खेलते हुए गेदबाज़ो पर जमकर बरस रहे हैं. सूर्या स्पिनरों के साथ पेस गेदबाज़ो की भी धज्जियां उड़ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन को भी देखा जा सकता है उनका भी बल्ला पहले मैच में खामोश रहा था.

सूर्या के फैंस हो रहे हैं खुश

publive-image

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला पिछले कुछ मैच से नहीं चल रहा है. वह आत्मविश्वास और अपनी तकनीक से जूझ रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में सूर्या को तीनों मैच में गोल्डेन डक का शिकार होना पड़ा था. लेकिन वह नेट अभ्यास के दौरान ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे हैं. फैंस उनके नेट अभ्यास को देख काफी खुश होंगे. बहरहाल सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है लोग उनकी शॉट की ताऱिफ करते नहीं थक रहे हैं.

चेन्नई से भिड़ेगी मुंबई

publive-image

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में लखनऊ को 12 रन से हरा दिया था. वहीं मुंबई का दूसरा मुकाबला चार बार की चैंपियंस सीएसके से होने वाला है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई, चेन्नई को हरा कर अपनी पहली जीत की तलाश में रहेगी. रोहित एंड कंपनी अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ में सूर्यकुमार यादव के नेट अभ्यास को देख लगता है कि उनकी फॉर्म वापस आ चुकी है और ये मुंबई के लिए अच्छी खबर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: 10 रन से टूटा मायर्स का दिल, तो रवि बिश्नोई अपने ही दोस्त के लिए बने खतरा, ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस हुई दिलचस्प

Suryakumar Yadav MI vs CSK IPL 2023