सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऐसे लाया वेस्ट इंडीज में तूफ़ान, यहां देखें उनके अब तक के सबसे बेहतरीन शॉट्स

author-image
Rubin Ahmad
New Update
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ करते हुए हार्दिक पंड्या ने कर दी विराट कोहली और रवि शास्त्री की खिंचाई, कहा सूर्या को सही समय पर उसका हक़ नहीं मिला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहजबान टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच की जीत के हीरो रहे सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 44 गेंदों में 74 रनों की तूफानी पारी खेली.

शुरूआती दो मुकाबलों में फ्लॉप रहने वाले इस बल्लेबाज ने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने अपनी इस पारी में मैदान के चारों दिशाओं में रन बनाए. चलिए आपको सूर्याकुमार की पारी की एक छोटी सी झलक दिखाते हैं.

Suryakumar Yadav ने खेली तूफानी पारी

वेस्टइंडीड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर मैदान पर दिखाई दिए. उनके सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा बैटिंग करते समय पीठ में समस्या के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. जिसके बाद सूर्याकुमार की जिम्मेदारी और बढ़ गई. उन्होंने अपनी भूमिका को बखूबी समझते हुए यादगार पारी खेलते हुए टीम इ्ंडिया को जीत दिलाई.

पिछले दो मैचों में जल्दी आउट होने वाले सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस बार एक अलग ही अंदाज में नजर आए और टीम के लिए 44 गेंदों में 172.72 की स्ट्राइक रेट से 76 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान यादव के बल्ले से 8 चौके और 4 शानदार छक्के देखने को मिले. जिससे लिए  यादव को इस बेहतरीन पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

WI vs IND: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी शिकस्त

India won by 7 wickets against West Indies in 3rd T20I India won by 7 wickets against West Indies in 3rd T20I

5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि  भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट पर 164 रनों का स्कोर ही हासिल कर पाई. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया.

टीम इंडिया की इस जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से 44 गेंदों में 76 रनों का अहम योगदान रहा और ऋषभ पंत ने 33 रनों की नाबाद पारी खेली.

वहीं अगर भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो, हार्दिक पांड्या सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया जबकि भुवनेश्वर कुमार 2 विकेट लेने में सफल रहे. टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है.

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav Latest News IND vs WI 2022