बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में धमाल मचाएगा ये खूंखार खिलाड़ी, अभी से कर ली है टीम में शामिल होने की तैयारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: IND vs BAN चेन्नई टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये सीनियर खिलाड़ी, दूसरे मैच में खेलना नामुमकिन!

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में मुंह की खाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को IND vs BAN टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दिलाने की कोशिश करेंगे. 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. बांग्लादेश को मात देने के लिए भारतीय चयनकर्ता मजबूत टीम का चयन करना चाहेंगे.

लेकिन इससे पहले ही एक खतरनाक बल्लेबाज ने टीम में शामिल होने की तैयारी शुरू कर दी है. अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इस बल्लेबाज को IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुनकर टीम की ताकत को कई गुना बढ़ाना चाहेगी.

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी की वापसी!

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 19 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक दोनों टीमों के बीच दोनों मुकाबले खेले जाने हैं. भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में खेला था.
  • इसके बाद से ही भारतीय खिलाड़ी इस फोर्मेट से दूर हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म हो जाने के बाद भी भारत ने सिर्फ वनडे और टी20 मैच खेले. हालांकि, अब लंबे समय के बाद टीम इंडिया इस प्रारूप में एक्शन में नजर आएगी.
  • घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर रोहित शर्मा एंड कम्पनी बांग्लादेश को 2-0 से रौंदना चाहेगी. हालांकि, इससे पहले एक खूंखार खिलाड़ी ने सीरिज का हिस्सा बनने के लिए अभी से तैयारियों शुरू कर दी है.

मध्यक्रम के हैं धाकड़ बल्लेबाज़

  • दरअसल, 15 अगस्त से 11 सितम्बर तक बुची बाबू इंविटेशनल मल्टी डे टूर्नामेंट का आयोजित किया जाना है, जो कि लाल गेंद से खेला जाएगा. इसके लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने नाथम (डिंडीगुल), सेलम, कोयंबटूर और तिरुनेलवेली के मैदान को चुना है.
  • टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाले हैं. भारतीय टी20 टीम के कप्तान और खूंखार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने भी इसके लिए अपना नाम दिया है, जिसके बाद से ही अटकलें हैं कि टेस्ट टीम में एंट्री के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है.
  • यदि वह बुची बाबू टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं तो उनका IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चयन हो सकता है. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस दौरान वह 20 गेंद पर 8 रन बनाए थे.

IND vs BAN: भारत के बल्लेबाज़ी क्रम को देंगे मजबूती

  • इस प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया. हालांकि, हाल ही में उन्होंने बताया है कि वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना चाहते हैं. ऐसे में टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए वह कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ सकते हैं.
  • बुची बाबू इंविटेशनल मल्टी डे टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे. बता दें कि सौरव गांगुली से लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन तक इस टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके हैं.

IND vs BAN टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: 3 साल से लगातार मौके मिल रहे टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का अब कटेगा पत्ता, हर छोटे बड़े टूर्नामेंट में कर चुका है निराश

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4…, रणजी में जमकर गरजा शुभमन गिल का बल्ला, खेल डाली 268 रन की तूफानी पारी, जड़े 29 चौके 4 छक्के

Gautam Gambhir indian cricket team Suryakumar Yadav IND vs BAN IND vs BAN 2024