भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रोजकोट में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 91 रनों से जीत दर्ज की। इस श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। आखिरी मुकाबले में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का तीसरा शतक ठोका।
इस शतक के बाद इस साल वह भारत की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। इसी कड़ी में आक्रामक बल्लेबाज सूर्या ने अपनी आतिशी पारी का श्रेय अपने नए कोच को दिया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Suryakumar Yadav ने दिया अपने नए कोच को बल्लेबाजी का श्रेय
विकेट के चारो तरफ शॉट खेलने के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। भारतीय टीम ने सीरीज और आखिरी मुकाबले को जीत कर कब्जा जमा लिया है। साथ ही सूर्या की बल्लेबाजी ने सारी महफिल ही लूट ली। इसी बीच बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय स्पिनर गेंदबाज को दिया है। दरअसल, कैमरामैन उनसे उनकी शानदार पारी का राज पूछता है। वहीं पीछे से युजवेंद्र चहल मजाकिया अंदाज में अपनी ओर इशारा करते हुए नजर आते है। इसके बाद सूर्या वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आते है कि युजी को ही मेरी बल्लेबाजी का श्रेय जाता है। ये मेरे बल्लेबाजी कोच है।
Raw emotions 🎦
— BCCI (@BCCI) January 8, 2023
A Suryakumar fandom frenzy 👏🏻
A special reply to an Instagram story 😉
Unparalleled love for SKY from his fans as he signs off from Rajkot 🤗#TeamIndia | #INDvSL | @surya_14kumar pic.twitter.com/wYuRKMNv1L
Suryakumar Yadav ने जड़ा टी20 का तीसरा शतक
भारतीय टीम(Team India) को तीसरा टी20 मुकाबला सीरीज जीतने के नजरिए से बेहद जरूरी था। वहीं अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्रीज पर आते ही चौको-छक्को की झड़ी लगा के रख दी। सूर्या ने पारी में 51 गेंदो का सामना करते हुए ताबड़तोड 112 रनों की शानदार पारी खेली।
उनकी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 137 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने यह मुकाबला 91 रनों के बड़े अंतर से जीता।