"ये मेरा बैटिंग कोच है", सूर्यकुमार यादव ने ड्रेसिंग रूम में युजवेन्द्र चहल के लिए मजे, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Suryakumar Yadav - Yuzvendra Chahal

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रोजकोट में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 91 रनों से जीत दर्ज की। इस श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-1 से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। आखिरी मुकाबले में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का तीसरा शतक ठोका।

इस शतक के बाद इस साल वह भारत की तरफ से शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। इसी कड़ी में आक्रामक बल्लेबाज सूर्या ने अपनी आतिशी पारी का श्रेय अपने नए कोच को दिया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Suryakumar Yadav ने दिया अपने नए कोच को बल्लेबाजी का श्रेय

Suryakumar Yadav: तीन देश 3 शतक... सूर्या को रोकना नामुमकिन! शतकीय पारी से बना डाले कई रिकॉर्ड - ind vs sl 3rd t20 suryakumar yadav creates world record after hits brilliant century

विकेट के चारो तरफ शॉट खेलने के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया है। भारतीय टीम ने सीरीज और आखिरी मुकाबले को जीत कर कब्जा जमा लिया है। साथ ही सूर्या की बल्लेबाजी ने सारी महफिल ही लूट ली। इसी बीच बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय स्पिनर गेंदबाज को दिया है। दरअसल, कैमरामैन उनसे उनकी शानदार पारी का राज पूछता है। वहीं पीछे से युजवेंद्र चहल मजाकिया अंदाज में अपनी ओर इशारा करते हुए नजर आते है। इसके बाद सूर्या वायरल वीडियो में कहते हुए नजर आते है कि युजी को ही मेरी बल्लेबाजी का श्रेय जाता है।  ये मेरे बल्लेबाजी कोच है।

Suryakumar Yadav ने जड़ा टी20 का तीसरा शतक

India vs Zimbabwe: सूर्यकुमार यादव मेलबर्न ग्राउंड पर बने 'नटराजन', बोले- मेरा प्लान क्लियर था कि हमें... - t20 world cup suryakumar yadav became natarajan at melbourne ground said my ...

भारतीय टीम(Team India) को तीसरा टी20 मुकाबला सीरीज जीतने के नजरिए से बेहद जरूरी था। वहीं अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने क्रीज पर आते ही चौको-छक्को की झड़ी लगा के रख दी। सूर्या ने पारी में 51 गेंदो का सामना करते हुए ताबड़तोड 112 रनों की शानदार पारी खेली।

उनकी पारी में 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 137 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने यह मुकाबला 91 रनों के बड़े अंतर से जीता।

indian cricket team ind vs sri Yuzvendra Chahal Suryakumar Yadav