कप्तानी के गुरूर में बड़ी गलती कर बैठे सूर्यकुमार यादव, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां, तो BCCI ने सुनाई सख्त सजा

Published - 17 Apr 2023, 04:28 AM

IPL 2023: कप्तानी के गुरूर में बड़ी गलती कर बैठे सूर्यकुमार यादव, सरेआम उड़ाई IPL नियमों की धज्जियां,...

IPL 2023: सुपर संडे का पहला मुकाबला मुंबई इंडिंयस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई के नियामित कप्तान रोहित शर्मा बतौर इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में खेल रहे थे. टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे थे. मुंबई ने सूर्या की कप्तानी में साल 2023 सीज़न की दूसरी जीत दर्ज की और केकेआर को पांच विकेट से हरा दिया. मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भले ही मुकाबला जीत लिया हो लेकिन उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी.

सूर्या पर लगा लाखो का जुर्माना

दरअसल इस मैच में सूर्या (Suryakumar Yadav) आईपीएल मैच के नियम की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आए. सूर्या पर आईपीएल के स्लो ओवर रेट नियम के तहत 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अपनी गेंदबाज़ी को अंपायर के दिए हुए निर्धारित समय पर खत्म नहीं कर पाई थी. जिसके कारण अब सूर्या को अपनी जेब से 12 लाख रुपये ढीले करने होंगे. सूर्या पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनके उपर स्लो ओवर नियम के तहत जुर्माना लगाया गया हो इससे पहले भी यह जुर्माना बाकी खिलाड़ियों पर लग चुका है.

फाफ और संजू भी हो चुके हैं शिकार

संजू सैमसन

बीते दिन खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबाले में संजू सैमसम के उपर जुर्माना लगाया गया था. मैच चेपॉक स्टेडियम में हो रहा था. दूसरी इंनिंग्स में संजू की टीम गेंदबाज़ी कर रही थी और वह अपने निर्धारित समय पर गेंंदबाज़ी ख़त्म नहीं कर पाई थी जिसके बाद संजू पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर भी आईपीएल के सोलो ओवर नियम के तहत 12 लाख का चूना लग चुका है.

मुंबई की शानदार वापसी

दरअसल इस सीज़न मुंबई का आगाज़ काफी खराब हुआ था. मुंबई अपने शुरुआत के दो मुकाबले को बुरी तरह से गवां चुकी थी. लेकिन मुंबई ने पहले दिल्ली को उसके घर पर हराया और बाद में कोलकाता को अपने घर पर मात देकर ज़बरदस्त वापसी कर चुकी है. केकेआर ने मुंबई के सामने 185 का स्कोर खड़ा किया था. केकेआर की ओर से सबसे ज़्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाया. उन्होंने 104 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई ने 14 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान के सिर सजा नंबर-1 का ताज, तो मुंबई ने लगाई लंबी छलांग, डबल हेडर के बाद POINTS TABLE में हुआ बड़ा उलटफेर

Tagged:

Suryakumar Yadav IPL 2023 MI vs KKR