दिलीप ट्रॉफी में कमबैक करते ही सूर्यकुमार यादव ने कटाई नाक, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए OUT

author-image
Nishant Kumar
New Update
दिलीप ट्रॉफी में कमबैक करते ही Suryakumar Yadav ने कटाई नाक, सिर्फ इतने रन बनाकर हुए OUT

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दुलीप ट्रॉफी में वापसी की है। लेकिन उनकी वापसी बिल्कुल वैसी ही रही जैसी उम्मीद थी। वह बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए। उनका यह प्रदर्शन टीम के लिए बेहद निराशाजनक है। साथ ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने की उनकी उम्मीदों को भी झटका लगा है। आइए आपको सूर्या के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं

दलीप ट्रॉफी में फ्लॉप रहे Suryakumar Yadav

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)का नाम दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में था। लेकिन बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे, उसमें तमिल नायडू के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए उनके हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह दुलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए थे।

लेकिन अब दुलीप ट्रॉफी के आखिरी राउंड में हिस्सा लेने वाले सूर्या महज पांच रन बनाकर आउट हो गए। आपको बता दें कि अनंतपुर इंडिया बी का मुकाबला इंडिया डी से है। इस मैच की पहली पारी में इंडिया डी ने 349 रन बनाए थे।

सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए स्काई

इसके बाद जब इंडिया बी दूसरी पारी में उतरी तो टीम की पारी लड़खड़ा गई। ऐसे में स्काई से बहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने निराश किया। दलीप ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने काफी निराश किया। उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने के सपने को तोड़ता हुआ नजर आ रहा है।

मालूम हो कि बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने से पहले सूर्या ने भारत के लिए टेस्ट खेलने की इच्छा जताई थी। लेकिन दलीप ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा। न ही बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने कोई कमाल दिखाया। यही वजह है कि टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का उनका सपना सपना ही रह जाएगा।

सूर्यकुमार यादव पहले भी कह चुके हैं भारत के लिए टेस्ट

गौरतलब है कि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वह काफी फ्लॉप खिलाड़ी साबित हुए। टेस्ट ही नहीं वनडे में भी उनका यही हाल है। उन्होंने केवल टी-20 क्रिकेट में ही अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने बाकी सभी मैचों में भारत को असहाय छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव कि टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल 

ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव की चमक उठी किस्मत, IND vs BAN टेस्ट मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले हुई टीम में एंट्री

team india Suryakumar Yadav duleep trophy 2024