"ये बहुत बड़ी निराशा है...", लगातार 3 वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, तो रोहित शर्मा ने ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"ये बहुत बड़ी निराशा है...", लगातार 3 वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, तो रोहित शर्मा ने ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खत्म हो चुकी हाै। इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले  में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 21 रनों से करारी हार थमाई। इस मुकाबले को जीत कर कंगारूओं ने भारत की सरजमीं पर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत ने 4 साल के लंबे इंतजार के बाद घर में सीरीज गंवाई है।

इस पूरी श्रृंखला में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव अपना खाता तक नहीं खोल सके। वह तीनों ही मुकाबलो में शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वह लगातार आलोचको के निशाने पर बने हुए है। इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर उनका बचाव किया है और उन्होंने एक  बड़ा बयान देकर आलोचक का मुंह बंद कराने की कोशिश की है।

Rohit Sharma सूर्या के बचाव में आए

No description available.

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बुरी तरफ से फैल रहे। वह एक किसी भी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके। मुंबई में खेले गए पहले मैच में वह स्टार्क की तेज गेंद पर एलबीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद वह दूसरे मुकाबले में उसी गेंदबाज के खिलाफ ठीक उसी तरह आउट हुए।  वहीं अंतिम मुकाबले में वह एश्टन एगर की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर वापसी लौटे। तीन मैचो में सूर्या केवल तीन ही गेंद खेल पाए। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके बचाव में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि,

"यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में महज तीन ही गेंद खेल पाए। यह किसी के साथ भी हो सकता है। वह तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ, इस मैच की बात करें तो उसने शॉट गलत चुन लिया था। हम उसे पहले से जानते हैं, वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है। इसलिए हमने उसे बाद के लिए बचा कर रखा था जिससे वह आखिरी के 15-20 ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी कर सके।"

खराब दौर से गुजर है सूर्या- Rohit Sharma

Have Suryakumar Yadav Lost Chance Of Playing ODI World Cup 2023 By Their Three Golden Duck In IND Vs AUS Know Here | क्या लगातार तीन गोल्डन डक के बाद सूर्यकुमार यादव

टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एकदिवसीय क्रिकेट में अपने बल्ले से छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। वह लगातार इस प्रारूप में बल्ले से रन बनाने में असफल रहे हैं। उन्होंने अभी तक 11 मुकाबलों की 11 पारियों में कुल 120 रन बनाए हैं।

इस पर रोहित (Rohit Sharma) ने आगे बातचीत करते हुए कहा,"यह किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन उसके अंदर क्वॉलिटी भी है और क्षमता भी है। बस वह ऐसे दौर से गुजर रहा है।" गौरतलब है कि लगातार शून्य पर आउट होने के बाद सूर्या के बल्लेबाज क्रम में बदलाव किया गया था। उन्हें नंबर 4 की जगह इस बार नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। लेकिन, हैरानी की बात ये रही कि, बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का सूर्या पर कोई असर नहीं पड़ा और वो लगातार तीसरे मैच में भी शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

यह भी पढ़े: VIDEO: ‘अरे यार हमें खेल लेने दे..’ स्टेडियम में कुत्ते को देख कप्तान रोहित की छूटी हंसी, हिटमैन का रिएक्शन हुआ वायरल

team india Rohit Sharma ind vs aus Suryakumar Yadav IND vs AUS 3rd ODI