T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ये सीनियर खिलाड़ी होगा टूर्नामेंट से बाहर!
Published - 15 Dec 2023, 11:35 AM

टीम इंडिया ने अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की। इसे देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मेगा टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) से पहले भारतीय टीम की तैयारी काफी अच्छी चल रही है। इसी बीच भारत को तगड़ा झटका लगा है। चलिए जानते हैं कि क्या है यह पूरा मामला....
T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका
साल 2024 में 4 जून से 30 जून तक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है। टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप 2023 गंवा देने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि टीम टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर सके। लेकिन इससे पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने आप को बुरी तरह से चोटिल कर बैठे। फील्डिंग करते दौरान उनका टखना मुड़ गया, जिसके बाद स्काई को कंधों पर लधाकर मैदान से बाहर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
T20 World Cup 2024 से हो सकते हैं बाहर!
सूर्यकुमार यादव की पैर की चोट काफी गंभीर थी, जिसकी वजह से वह चल भी नहीं सके। वहीं, अभी तक उनकी इंजरी को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन सूर्यकुमार यादव की चोट को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें ठीक होने में समय लग सकता है। इसलिए उन्हें कई महीनों तक क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ सकता है।
संभावना है कि स्काई अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज, आईपीएल 2024 और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो सकते हैं। लिहाजा, फैंस को अब बीसीसीआई के आधिकारिक बयान का बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर