एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव को मिली बुरी खबर, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा

Published - 01 Aug 2025, 04:56 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:36 PM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है और टूर्नामेंट के लिए सभी क्रिकेट बोर्ड्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इस बार सितंबर में यूएई में आयोजित की जाएगी, जहां कुल आठ टीमें खिताबी जंग के लिए आमने-सामने होंगी.

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के पांच फुल मेंबर देशों के साथ तीन अन्य क्वालीफाइंग टीमें भी इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिससे मुकाबले और भी रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक होने की उम्मीद है. लेकिन एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक बड़ा झटका लगा है.

Suryakumar Yadav को एशिया कप 2025 से पहले मिली बुरी खबर

एशिया कप 2025 के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होगा, जहां भारत अपने अभियान की शुरुआत मेज़बान टीम के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी, जो ग्रुप स्टेज के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होगा.

तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में भारत का सामना ओमान से होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज़ से भी भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बुरी खबर सामने आई है.

Suryakumar Yadav से आगे निकला ये स्टार खिलाड़ी

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को हाल ही में जारी आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में बड़ा झटका लगा है. उन्हें टॉप पोज़िशन से हाथ धोना पड़ा है और वह अब छठे स्थान पर खिसक गए हैं. 739 रेटिंग अंकों के साथ वह अब नंबर-1 की कुर्सी से काफी नीचे आ गए हैं.

अपने आक्रामक और शानदार बल्लेबाज़ी शैली के दम पर उन्होंने 20 ओवर के क्रिकेट में कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई और इस फॉर्मेट में विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई थी. लेकिन अब उनकी जगह युवा भारतीय बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने ले ली है, जिन्होंने हाल के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई और नंबर-1 स्थान पर कब्जा जमा लिया है.

Suryakumar Yadav को मिलेगी एशिया कप में कप्तानी

गौरतलब यह है कि एसीसी एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. पिछले साल रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी थी. उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वह एक प्रभावशाली कप्तान के रूप में उभरे हैं.

एशिया कप 2025 सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा, जहां उनकी इस रोल में असली परीक्षा होगी. ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि आगामी मार्की टूर्नामेंट में भी बतौर कप्तान वह सफल साबित हो सकते हैं. इसके बाद उन्हें अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी टीम की कप्तानी करनी है.

एशिया कप 2025 का शेड्यूल

दिनांकदिनमैच विवरणसमय (GMT)समय (भारतीय समय अनुसार)
09 सितम्बरमंगलवारअफगानिस्तान vs हांगकांग (ग्रुप B)02:00 PM07:30 PM
10 सितम्बरबुधवारभारत vs यूएई (ग्रुप A)02:00 PM07:30 PM
11 सितम्बरगुरुवारबांग्लादेश vs हांगकांग (ग्रुप B)02:00 PM07:30 PM
12 सितम्बरशुक्रवारपाकिस्तान vs ओमान (ग्रुप A)02:00 PM07:30 PM
13 सितम्बरशनिवारबांग्लादेश vs श्रीलंका (ग्रुप B)02:00 PM07:30 PM
14 सितम्बररविवारभारत vs पाकिस्तान (ग्रुप A)02:00 PM07:30 PM
15 सितम्बरसोमवारयूएई vs ओमान (ग्रुप A)02:00 PM07:30 PM
15 सितम्बरसोमवारश्रीलंका vs हांगकांग (ग्रुप B)02:00 PM07:30 PM
16 सितम्बरमंगलवारबांग्लादेश vs अफगानिस्तान (ग्रुप B)02:00 PM07:30 PM
17 सितम्बरबुधवारपाकिस्तान vs यूएई (ग्रुप A)02:00 PM07:30 PM
18 सितम्बरगुरुवारश्रीलंका vs अफगानिस्तान (ग्रुप B)02:00 PM07:30 PM
19 सितम्बरशुक्रवारभारत vs ओमान (ग्रुप A)02:00 PM07:30 PM
20 सितम्बरशनिवारसुपर फोर मैच 1 (B1 vs B2)02:00 PM07:30 PM
21 सितम्बररविवारसुपर फोर मैच 2 (A1 vs A2)02:00 PM07:30 PM
23 सितम्बरमंगलवारसुपर फोर मैच 3 (A2 vs B1)02:00 PM07:30 PM
24 सितम्बरबुधवारसुपर फोर मैच 4 (A1 vs B2)02:00 PM07:30 PM
25 सितम्बरगुरुवारसुपर फोर मैच 5 (A2 vs B2)02:00 PM07:30 PM
26 सितम्बरशुक्रवारसुपर फोर मैच 6 (A1 vs B1)02:00 PM07:30 PM
28 सितम्बररविवारफाइनल मैच02:00 PM07:30 PM

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर शामिल इन 11 खिलाड़ियों का कटा पत्ता, कोच गंभीर एशिया कप के लिए नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Tagged:

team india Suryakumar Yadav Asia Cup 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर